Floral Plant You can Plant on your Balcony
आपकेा बतादें, कि बहुत से लोगों को अपने घर को सजाने का बेहद शौक होता है. ऐसे में लोग अक्सर Plants पौधों की मदद से अपने घर की सजावट करते है. वहीं कुछ लोग घर में ही फलों और सब्जियों को उगाते है. अगर आप भी हाल ही में अपने घर में पौधों को लगाने के बारें में सोच रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि आज हम आपको कुछ ऐसे ही पौधों के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिन्हें आप अपने घर में लगा सकते है. वहीं इन पौधों को लगाने से आपके घर की सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे. आइए जानते है
सबसे पहले तो जान लें कि घरों में जब भी आप सुंदर पौधों को लगाते है. तो इससे आपके घर में पाॅजिटिविटी बनी रहती है. साथ ही में घर को सुंदर बनाने में भी ये कारगर होते है.
पहले नंबर पर Rose/गुलाब का पौधा
बतादें, कि अगर आप गुलाब का पौधा अपने घर में लगाते है. तो इससे आपके घर की सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे. गुलाब के पौधों की खुशबू से आपका घर भी महका महका रहता है. वहीं इस पौधों की पंखुडियों की मदद से आप अपने घर में ही गुलाब जल आसानी से बना सकते है.
जिरेनियम/Geranium का पौधा दूसरे नंबर पर
बतादें, कि जिरेनियम का पौधा अगर आप अपने घर में लगाते है, तो ये आपके घर की शोभा को दो गुणा बढ़ा देता है. वहीं इसे गरीबों के गुलाब नाम से भी जाना जाता है. ये फूलों को पौधा देखनें में बेहद खूबसूरत होता है. जिसे आप अपने घर में सजावट के तौर पर लगा सकते है. साथ ही में ये फ्रेश एयर को भी बढ़ा देता है.
पिटुनिया/Petunia पौधा तीसरे नंबर पर
बतादें, कि नीले, गुलाब और नारंगी फूलों का ये पौधा बहुत ही खुशबुदार होता है. जिसे आप अपने घर की बालकनी में लगा सकते है. गर्मियों के मौसम में आप इसे अपने घर में लगा सकते है.