अगर कर रहे है Assam घुमने का प्लान, तो बिलकुल मिस ना करें ये 5 जगहें, जानिए इनके बारें में पूरी डीटेल्स

Assam Tourism

These Five Places You Must Visit in Assam During Summer Vacations

जैसा कि हम सभी लोग जानते है, कि गर्मियों की छुट्टियों में अक्सर लोग अपने परिवार या फिर दोस्तों के साथ में घुमने के लिए जाते है. जिसमें कि ज्यादतर लोग पहाड़ों पर ही ट्रिप प्लान करते है. ऐसे में अगर आप भी इन दिनों कही घुमने जाने का प्लान बना रहे है. तो इस बार आपको Assam की सैर पर जरूर जाना चाहिए. बतादें,कि असम भारत के नाॅर्थ ईस्ट में पड़ता है. जो कि अपनी सुंदरता और हसीन वादियों के लिए काफी ज्यादा मशहूर है. तो अगर आप असम जाते है, तो यहां पर अपने परिवार और दोस्तो के साथ में आप एक अच्छा समय बिता सकेंगे. इसके साथ ही में आपकेा बतादें, कि असम में बहुत सी ऐसी जगहें मौजुद है, जहां पर आप यहां की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते है. परंतु आपको बतादें, कि 5 जगहें यहां पर बेहद सुंदर और खास है, जो कि आपकेा मिस नही करनी चाहिए. आइए जानते है इनके बारें में पूरी डीटेल्स

पहले नंबर पर काम्ख्या मंदिर

आपको बतादें, Assam में घुमने के लिए कमाख्या मंदिर की मान्यता काफी ज्यादा है. जहां पर लोगों की भीड़ लगी रहती है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि ये एक शक्तिपीठ है, जो कि अपनी तांत्रित क्रियाओं को लेकर के काफी मशहूर बताया जाता है. वहीं असम का ये मंदिर पूरे भारत में काफी ज्यादा मशहूर है.

Kaziranga National Park

Kaziranga National Park दूसरे नंबर पर

असम की फेमस जगहों में दूसरे नंबर पर Kaziranga National Park को शामिल किया गया है. बतादें, कि ये जगह गोलाघाट और नागांव जिले में पड़ती है. जो कि यहां पर काफी मशहूर है. काजीरंगा नेशनल पार्क के अंदर आपकेा देखनें के लिए बहुत से जानवर मिलते है. साथ ही यहां की जीप और हाथी की सफारी काफी मशहूर है. जहां पर आप अच्छा समय व्यतीत कर सकते है.

Kaziranga National Park 1 1

माजूली तीसरे नंबर पर

असम में तीसरी जगह है माजूली जहां पर आपको इस ट्रिप के दौरान जाना चाहिए. बतादें, कि दुनिया में सबसे बड़ा नदी का द्वीप अगर कही मौजुद है, तो वहीं पर मौजुद है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि ब्रह्मपुत्र नदी का ये द्वीन अध्यात्म को लेकर के काफभ् प्रसिद्व है. इसके अलावा यहां पर देखनें के लिए आपको मठ और आश्रम भी मिल जाएंगे.

चैथे नंबर पर शिवसागर

असम में आपकेा शिवसागर के दर्शन जरूर करने चाहिए. देखनें के लिए यहां पर रांगघर, तालातल घर और एक शिव मंदिर भी है. जहां पर आपको अपने परिवार के साथ में जरूर जाना चाहिए.

पांचवे नंबर पर दिफू

असम में घूमने के लिए पाचंवे नंबर पर है दिफू. बतादे, कि ये एक बेहद खुबसूरत हिल स्टेशन है. जिसे अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही में आपकेा बतादें, कि ये असम की टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है. जहां पर सुंदर पहाड़ियों और वादियों का मजा ले सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top