कफिायती कीमतों के साथ में उपलब्ध है कंपनी की ये CNG गाड़ियां, जानिए डीटेल्स

CNG Cars 1

Affordable CNG Cars: अब जैसा कि हम सभी लोग जानते है, कि पेट्रोल के दाम तेजी से बढ़ते हुए देखे जा रहे है. ऐसे में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते हुए दामों को देखते हुए लोग CNG CARS सीएनजी गाड़ियों को खरीदना ज्यादा पसंद करते है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी ही गाड़ियों के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जो कि इंडियन मार्केट के अंदर बेहद किफायती दामों के साथ उपलब्ध कराई जाती है. तो आइए जानते है इन गाड़ियों के बारें में

Tata Punch CNG

आपको बतादें, कि इंडियन मार्केट के अंदर 7.10 लाख रूपये तक की कीमत में Tata टाटा पंच सीएनजी कार को उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसमें कि टाटा कंपनी ने ट्विन सिलेंडर तकनीक की सुविधा भी उपलब्ध कराई है. इसके साथ ही में इस कार के अदंर 3 सिलेंडरों के साथ में 1 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन भी दिया जा रहा है.

Hyundai Exter CNG

किफायती दामों के साथ में अगर आप हुंडई की केाई सीएनजी कार को खरीदना चाहते है, तो आपको बतादें, कि Hyundai Exter हुंडई एक्सटर कार को आप खरीद सकते है. जिसकी कीमत इंडियन मार्केट में महज 8.33 लाख रूपये तक की है. इस कार में आपकेा 1.2 लीटर इंजन जो कि 4 सिलेंडर के साथ में आने वाला है. ऐसे में काफी किफायती दामों के साथ में ये कार आपके लिए एक बेस्ट विकल्प हो सकती है.

Maruti Suzuki Fronx

आपको बतादें, कि Maruti मारूति की इस कार में आपको सीएनजी वेरिएंट दिया जा रहा है. जिसकी कीमत महज 8.41 लाख रूपये तक की है. इस कार में आपकेा 1.2 लीटर का एनए इंजन मिलता है जो कि 4 सिलेंडर के साथ में आता है. सीएनजी कार सेगमेंट में ये कार बेहतरीन फीचर्स के साथ में आपके लिए पेश की जाती है.

Maruti Suzuki Brezza CNG

अगर आप एक फैमिली कार की तलाश कर रहे है, तो Maruti मारूति की ये कार आपके लिए बेस्ट रहेगी. जिसमें कि आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाने वाला है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि इस कार की कीमत मार्केट में 9.34 लाख रूपये तक की है.

Maruti Suzuki Grand Vitara CNG

13.05 लाख रूपये की कीमतों में Maruti Suzuki मारूति सुजुकी कंपनी का ये CNG सीएनजी वेरिएंट आपके लिए सबसे बेहतरीन साबित हो सकता है. जिसमें कि आपको 1.5 लीटर का एनए पेट्रोल वेरिएंट दिया जाने वाला है. आपको बतादें, कि मारूति ग्रांड विटारा को मार्केट में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top