Micro SUV: आपको बतादें, कि मार्केट के अंदर इन दिनों SUV Cars गाड़ियों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है. जिसमें कि हाल ही में मीडिया रिपोटर्स के हवाले से ये खबर प्राप्त हुई है, कि जल्द ही मार्केट में कुछ बेहतरीन Micro SUV माइक्रो एसयूवी गाड़ियों को लाॅन्च किया जा सकता है. अगर आप भी आने वाले वक्त में माइक्रो एसयूवी को खरीदने का प्लान बना रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको पूरी डीटेल्स देने के लिए जा रहे है. तो आइए जानते है.
Maruti पेश करेगी अपनी New Micro SUV कार
आपको बतादें, कि रिपोटर्स के मुताबिक ये सामने आया है, कि मारूति सुजुकी कंपनी जल्द ही मार्केट में एक बेहतरीन माइक्रो एसयूवी कार को लाॅन्च करने का प्लान बना रही है. जिसका नाम कपंनी की तरफ से वाई43 रखा गया है. ऐसे में आपको बतादें, कि इस कार में जेड सीरीज का इंजन पेश किया जाने वाला है. वहीं बात करें अगर इस कार की लाॅन्चिंग के बारें में तो आपको बतादें, कि साल 2026 में इस कार को मार्केट के अदंर लाॅन्च किया जा सकता है.
Hyundai Exter EV कार
बताया जा रहा है, कि आने वाले वक्त में Hyundai हुंडई कपंनी अपनी एक्सटर कार के माॅडल के लिए EV Version ईवी वर्जन की पेशकश जल्दी से कर सकती है. आपको बतादें, कि हाल ही तौर पर इस कंपनी का ICE आईसीई वर्जन मार्केट में सेल किया जाता है. जहां पर जल्द ही सड़कों पर EV ईवी वर्जन भी देखनें को मिल सकता है. बतादें, कि कोई डेट अभी इस कार की लाॅन्चिंग को लेकर के सामने नही आई है. परंतु आपको बतादें, कि इस साल के अंत तक या फिर आने वाले साल में इस कार की लाॅन्चिंग की जा सकती है.
Tata Punch Facelift
बतादें, कि देश भर में Tata टाटा की इस कार को सबसे ज्यादा पंसद किया जाता है. जिसमें कि अब जल्द ही मार्केट के अंदर इस कार का बेहतरीन वर्जन Facelift फेसलिफ्ट लाॅन्च होने के लिए जा रहा है. वहीं ये भी साथ में बताया जा रहा है, कि इस कार में आपकेा बेहतरीन फीचर्स देखनें को मिल सकते है. जो कि बाकी टाटा कार के मुकाबले में शानदार हो सकते है. रिपोटर्स के मुताबिक ये बताया जा रहा है, कि कंपनी इस कार के अंदर काॅस्मैटिक बदलाव कर सकती है. वहीं लाॅन्चिंग केा लेकर के ये बताया जा रहा है, कि इस फेस्टिच सीजन के दौरान कंपनी इस कार को लाॅन्च कर सकती है.