May 2024 New Cars:
अब जैसा कि मार्केट में टेक्नोलाॅजी काफी हद तक बढती ही जा रही है. ऐसे में आॅटो कंपनियां भारत में हर महीने एक ना एक बेहतरीन गाड़ी को भी लाॅन्च कर रही है. ऐसे में आपकेा बतादें, कि अगर आप भी इस महीने कोई न्यू कार लेने के बारें में सोच रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपकेा कुछ ऐसी ही गाड़ियों के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिन्हें इस महीने के दौरान लाॅन्च किया जाने वाला है. तो आइए जानते है कि कौन कौनसी है ये गाड़ियां
Maruti Suzuki Swift
जल्द ही इस महीने में Maruti मारूति कंपनी की सबसे पंसद की जाने वाली गाड़ी Swift का न्यू एडिशन बहुत ही बेहतरीन फीचर्स के साथ में लाॅन्च की जाने वाली है. जिसमें कि कंपनी ने इस बार बेहतरीन माइलेज की पेशकश की है. आपको बतादें, कि खबरों के हवाले से इस बात का पता चला है, कि कपंनी ने इस बार अपनी इस New Edition न्यू एडिशन कार के अंदर प्रति लीटर पर 27.72 किलोमीटर तक की रेंज देने का दावा किया है. बताया जा रहा है, कि मारूति कंपनी की इस फेसलिफ्ट वैरिएंट को जल्द ही 9 मई के दिन पर लाॅन्च किया जाने वाला है.
Tata Altroz Racer
इसके साथ ही में आपकेा बतादें, कि Tata टाटा कंपनी जल्द ही मार्केट में Altroz Racer अल्ट्रोज रेसर कार को भी अब जल्द ही मार्केट में पेश करने वाली है. जिसमें कि ये एक प्रीमियम हैचबैक कार होने वाली है. वहीं खबरों के हवाले से ये बताया जा रहा है, कि कंपनी अपनी इस कार के अंदर एक अच्छा इंजन भी पेश करने जा रही है. जो कि पुरानी कार की तुलना में ज्यादा बेहतर होने वाला है. इसके साथ ही में आपकेा जानकारी दें दे कि कंपनी ने अपनी इस कार की पेशकश एक एक्सपो के दौरान भी की थी.
Tata Nexon CNG
अगर आप एक CNG सीएनजी कार खरीदने का प्लान बना रहे है, तो Tata टाटा की नेक्सोन कार आपके लिए बेस्ट विकल्प साबित हो सकती है. जिसमें कि आपको बतादें, कि एक बेहतरीन SUV CNG एसयूवी सीएनजी कार होने वाली है. जिसमें कि आपको कंपनी की तरफ से एक अच्छे डयूल सिलेंडर मिलने वाले है. इसके साथ ही जानकारी के मूताबिक बतादें, कि कंपनी अपनी इस न्यू कार के अंदर बूट स्पेस भी काफी अच्छा रखनें वाली है.