इन बैंकों से आप ले सकता है काफी सस्ता Loan, जानिए इनके बारें में पूरी डीटेल्स

Loan

These Banks Offers Cheap Loans with Low Interest Rate

अधिकतर लोग अपनी पढ़ाई, अपने खुद के घर और अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए लोन लेकर के अपना काम करते है. ऐेसे में ज्यादातर लोग होम लोन की तलाश में रहते है, जिससे कि उनका खुद का घर बन सके. तो अगर आप भी एक ऐसे बैंक की तलाश में है, जहां पर आपकेा आसानी से होम लोन मिल सके. तो ये खबर आपके लिए है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इन बैंक के जरिए से आपको सस्ते में ही लोन मिल सकता है. आइए जानते है

SBI Home Loan

जैसा कि हम सभी लोग जानते है, कि बहुत से बैंक और हाउसिंग कंपनी होम लोन की पेश कश करते है. जिसमें कि एचडीएफसी HDFC, SBI एसबीआई और ICICI आईसीआईसीआई और BOB Bank of Baroda जैसे बैंकों को शामिल किया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि State Bank of India होम लोन के लिए आपकेा ब्याज दर 8.50 रूपये तक की पेशकश करता है. वहीं इसके लिए ग्राहक के पास में बेहतरीन सिबित स्कोर का होना भी बेहद जरूरी होता है. अगर ग्राहक का सिबिल स्कोर अच्छा नही होता है, तो ऐसे में लोन भी काफी महंगा पड़ सकता है. जहां पर अगर आप 40 लाख रूपये तक का लोन लेते है, तो 8.50 रूपये के हिसाब से आपको 20 साल के लिए ये लोन दिया जाता है. जिसमें कि आपकी महीने की किस्त बनती है, तकरीबन 34713 रूपये तक की. बैंक के ब्याज दर को अगर समझा जाए तो ये बनता है, लगभग 43 लाख 31 हजार 103 रूपये तक का.

Private Bank Home Loan

वहीं अगर आप किसी प्राइवेट बैंक जैसे ही HDFC एचडीएफसी बैंक से होम लोन लेने के लिए जाते है, तो आपको इंटरेस्ट रेट तकरीबन 8.75 रूपये से लेकर के 9.95 रूपये तक का पड़ सकता है. जो कि आपके सिबिल स्कोर पर ही निर्भर करता है, कि आपकेा बैंक कितने ब्याज दर पर लोन प्रोवाइड करेगा. अगर आपका सिबिल स्कोर बेहतर नही है, तो आपको अच्छी खासी ईएमआई चुकानी पड़ सकती है. बतादें, कि अगर आप एचडीएफसी बैंक से 40 लाख रूपये तक का लोन ले लेते है, तो आपको हर महीने के दौरान 35348 रूपये तक की ईएमआई का भुगतान करना होगा. जिसमें कि आपको इंटरेस्ट रेट 8.75 का दिया जाता है तब आपको 44 लाख 83 हजार 623 रूपये तक का ब्याज देना पड़ सकता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top