बारिश के कारण फसलों को लेकर परेशान किसानों की चिंता खत्म, वरदान का काम करेगी यह फसल , जानिए पूरी खबर

spinch1

बारिश के मौसम में सब्जियों का खराब होना बहुत ही आम बात है लेकिन सब्जियों के खराब होने के कारण सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंचने से आम आदमी को बहुत ही मुश्किल होती है. साथ ही फसल उगाने वाले किसान को भी भारी नुकसान को झेलना पड़ता है. ऐसे में जरूरी है कि किसानों को जलीय सब्जियां जिसे एक्वेटिक वेजिटेबल्स भी कहा जाता है के बारे में जानकारी होनी चाहिए. जिससे किसानों को नुकसान का सामना न करना पड़े और साथ ही भारी मुनाफा कमा सकें.

spinch
जलीय सब्जियां

पोषण से भरपूर है पानी पलक सब्जी

बारिश के कारण खराब होने वाली फसलों से किसानों को नुकसान न झेलना पड़े इसलिए जरूरी है कि किसानों को जलीय सब्जियों के बारे में जानकारी हो ताकि किसान बरसात के मौसम में भी लाभ कमा सके. जलीय सब्जियों में से पानी पलक यानी कलमी एक सब्जी है. इसमें अधिक मात्रा में पोषण पाया जाता है और साथ ही इसे बहुत ही कम लागत में लगाया जा सकता है. कम लागत में इस फसल को लगाकर दोगुना मुनाफा पा सकते हैं.

spinch3
पानी पलक यानी कलमी

पानी पालक की वैज्ञानिक खेती का भी किया गया प्रयास

पालक की खेती करने वाले किसान लागत से दुगनी तीगनी मात्रा में लाभ कमा रहे हैं. पालक का हर हिस्सा खाने के उपयोग में लाया जाता है. यही नहीं बल्कि बाकी सब फसल के मुकाबले भी यह फसल बारिश के मौसम में बहुत ही आसानी से काटी जा सकती है इसमें किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. यहां तक की पानी पालक की फसल के लिए वैज्ञानिक खेती के भी प्रयास किए गए हैं.

spinch2
प्रोटीन के लिए भी एक जबरदस्त स्रोत

किसी भी मौसम में कर सकते हैं खेती

पालक की खेती सदाबहार है जिसका मतलब है कि किसी भी महीने में कभी भी इस फसल को लगाया जा सकता है. इस फसल का हर हिस्सा पौष्टिकता से भरा हुआ है इसकी पत्तियां विटामिन का एक बहुत ही अच्छा स्रोत है. यही नहीं बल्कि इसे खाद प्रोटीन के लिए भी एक जबरदस्त स्रोत माना गया है. पलक में आयरन और फाइबर में प्रचुर मात्रा होती है. पलक एक स्वादिष्ट सब्जी होने के साथ-साथ बहुत सी बीमारियों का सामना करने के लिए भी उपयोगी है जैसे कि एनीमिया.

spinch4
पत्तियां विटामिन का एक बहुत ही अच्छा स्रोत

आसानी से लगाई जा सकती है यह फसल

इसकी खेती भी बहुत सरल होती है. पानी पालक की फसल को बीज द्वारा या इसकी पत्तियों द्वारा बहुत ही आसानी से लगाया जा सकता है. पानी पालक फसल के दाम कम होने के कारण मध्यवर्ग और गरीब फर्क के लोग भी इसके द्वारा मिलने वाली पौष्टिकता का लाभ उठा सकते हैं. बाजार में पानी पालक के पत्तों का मूल्य ज्यादातर 15 से ₹20 किलो तक रहता है. मात्र डेढ़ लाख रुपए की लागत से इस फसल को बहुत ही आसानी से लगाया जा सकता है और करीबन 15 लाख तक का लाभ कमा सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top