Tesla Company:
आपको बतादें, कि इस समय टेस्ला कपंनी के लिए एक काफी अच्छी खबरें सामने आई है. जिसमें कि हाल ही में टेस्ला कपंनी के Owner Elon Musk इस समय China चीन की यात्रा पर है. जहां पर पहले जो इलेक्ट्रिक व्हीकलस पर प्रतिबंध लगाया गया था, वो अब हट चुका है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि आने वाले अगस्त के महीनें में टेस्ला कपंनी अपनी रोबोटैक्सी को भी चील के अंदर पेश करने वाली है. जिसमें कि खबरों से ये भी पता चला है, कि 8 अगस्त को ही टेस्ला कपंनी अपनी रोबोटैक्सी को मार्केट में लाॅन्च करने वाली है. हाल ही में चीन के अदंर इलेक्ट्रिक गाडियों से प्रतिबंध भी हटा दिया चुका है. आपको बतादें, कि Tesla Company टेस्ला कपंनी में कर्मचारियों को लेकर के छटनी जारी है.
आपको बतादें, कि कुछ समय से ही लगातार टेस्ला की सेल में गिरावट देखनें को मिल रही थी. जिसके चलते इलाॅन मस्क काफी परेशानियों का सामना इस दौरान कर रहे है. ऐसे में उनकी कंपनी टेस्ला में छटनी का दौर शुरू हो चुका है. जिसमें से सिनियर मैनेजमेंट से लेकर के सैकड़ों कर्मचारियों को बाहर निकालने की बात कही गई है.
500 से ज्यादा कर्मचारियों की होगी छुटटी
आपको बतादें, कि कुछ समय पहले ही इलाॅन मस्क ने अपनी एक ई मेल के जरिए से इस बात की जानकारी दी थी, कि वे कपंनी में काम कर रहे सिनियर डायरेक्टर रेबेका टिन्नूसी साथ ही में प्रोडेक्ट हेड डेनियल हू के साथ काम कर रहे सभी कर्मचारियों को जल्द ही हटाने वाले है. खबरों के हवाले से ये भी सामने आया है, कि जल्द ही कंपनी से तकरीबन 500 से भी ज्यादा कर्मचारियों को हटा दिया जाने वाला है. जहां पर कल से ही इस छटनी को भी शुरू कर दिया गया है.
आपकेा बतादें, कि कंपनी पर बढ़ती हुई लागत को कम करने के लिए इस छटनी को किया जा रहा है. वहीं इस पर पूरा पूरा जोर भी कंपनी की तरफ से दिया जा रहा है. जिससे कि जल्द से जल्द कंपनी के कर्मचारियों को कम किया जा सके और लागत में गिरावट आ सके.