Robotaxi:
जहां पर हाल ही में Elon Musk इलाॅन मस्क के भारत आने की खबर चारों ओर फैल चुकी थी. परंतु वे किसी कारण वस भारत नही आ सके. जिसमें कि वे कुछ दिनों बाद ही चीन यात्रा पर गए थे. ऐसे में आपको बतादें, कि हाल ही में इलाॅन मस्क की कंपनी Tesla टेस्ला की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसमें कि ये बताया जा रहा है, कि जल्द ही चीन के अंदर अब रोबोटैक्सी देखनें को मिल सकती है. अब ऐसे में सोशल मीडिया पर इन रोबोटैक्सी को लेकर के बड़ी खबरें भी सामने आ रही है. अब ऐसे में आपको ये भी बतादें, कि सोशल मीडिया पर इन दिनों चीन के अंदर जल्द ही लाॅन्च होने वाली रोबोटैक्सी को लेकर के अपडेट भी आ चुका है. बताया जा रहा है, कि अगस्त के महीने में इन टैक्सीज को लाॅन्च किया जा सकता है. तो आइए जानते है
8 अगस्त को लाॅन्च होगी चीन में रोबोटैक्सी/Robotaxi
आपको बतादें, कि हाल ही इलाॅन मस्क के चीन दौरे के बाद से ही उनका बयान सामने आया है. जिसमें कि उन्होनें चीन के एक राज के बारें में भी खुलासा किया है. वहीं आपको बतादें, कि 8 अगस्त को चीन के अंदर इन रोबोटैक्सी को लाॅन्च किया जाने वाला है. जब उनसे ये पूछा गया कि चीन में इन टैक्सीज को लाॅन्च करने के लिए 8 अगस्त को ही क्यों चुना गया. तो उन्होनें अपने जवाब में बताया है, कि चीन के अदंर 8 नंबर को काफी ज्यादा लकी माना जाता है. जिसके चलते इन टैक्सीज को 8 अगस्त के दौरान ही लाॅन्च किया जाएगा. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि टेस्ला कंपनी की फुल सेल्फ.ड्राइविंग ऑटोनॉमस सॉफ्टवेयर को चीन के अंदर तैनात करने के लिए भी अब कंपनी को मंजूरी दे दी गई है. वहीं इस डील के बाद से ही टेस्ला कपंनी के शेयर में भी काफी बेहतरीन उछाल देखनें को मिला है. जिसके बाद से शेयर में 15 फीसदी तक का बढ़ावा देखा गया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर इन रोबोटैक्सी की खबरें तेजी से वायरल होती भी देखी जा रही है.
Pingback: Tesla ने की 500 से भी ज्यादा कर्मचारियों की छुट्टी, जानिए क्या है पूरी खबर, पढ़िए यहां - 24times News