T20 World Cup: Team India को बधाई देते हुए PM Modi ने सराही रोहित की कप्तानी, जानिए पूरी डीटेल्स

T20 World Cup 2024 1

17 सालों के बाद से भारत ने T20 World Cup को एक बार फिर से अपने नाम कर लिया

आपको बतादें, कि कल यानि पूरे 17 सालों के बाद से भारत ने टी20 व्लर्डकप को एक बार फिर से अपने नाम कर लिया है. जहां पर साउथ अफ्रिका को सात रनों से हराकर के इंडियन टीम ने अपना बाराबड़ोस के अंदर भारत का झंडा लहरा दिया. सभी इंडियन क्रिकेट टीम के लिए ये जीत काफी एतिहासिक रही है. जहां पर लगभग हर एक भारतीय की आंखों में खुशी के आंसू देखनें को मिले. आपको बतादें, कि सभी लोगों को भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का इंतजार काफी बरसों से था. जहां पर कल टीम ने लोगों के इस उम्मीद पर खरा उतर के दिखाया. इंडियन क्रिकेट टीम की मेहनत रंग लाई. जिससे कि 29 जून 2024 की ये तारीख सभी भारतीयों के दिल पर अपनी छाप छोड़ चुकी है. आपकेा बतादें, कि इंडियन टीम के जीतने की खुशी में लोगों ने खूब जश्न मनाया. जहां पर पटाखों की आवाज से पूरा भारत गूंज उठा और सड़कों पर झंडे लहरातें हुए लोग दिखाई दिए. ऐसे में आपको बतादें, कि देश के PM Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय टीम केा फोन किया और उन्हें इस एतिहासिक जीत की बधाई दी. आइए जानते है आगे की खबर

Rohit SHarma

PM Modi ने सराही रोहित शर्मा की कप्तानी

आपको बतादें, कि भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन रोहित शर्मा की कप्तानी को सरहाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने इंडियन टीम को T20 World Cup फिनाले जीतने की बधाई दी. जहां पर पीएम मोदी ने रोहित शर्मा के टर20 करियर की भी खूब तारीख की. इसके साथ ही में विराट कोहली को बधाई देते हुए उन्होनें टीम की मेहनत के बारें में कहा. किस प्रकार से टीम इंडिया ने इस मैच को जीतने के लिए जी जान लगाई. साथ ही में कैसे टीम इंडिया पूरे भारतीयों की उम्मीदों पर खरी उतर के आई.

Team India Won T20 World Cup

हार्दिक और सूर्या का बढ़ाया उत्साह

आपको बतादें, कि जहां पर जीत पाना मुश्किल हो चुका था, वहीं पर हार्दिक पांडया की बाॅलिंग और सूर्या के कैच ने मिलकर के पूरी गेम को पलट कर के रख दिया. ऐसे में पूरे मैच का सबेस बड़ा श्रेय इन्ही दोनों को जाता है. जहां पर पीएम मोदी ने हार्दिक और सूर्या की तारीफ करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया. साथ ही में बूमराह के योगदान की भी सराहना पीएम मोदी ने की. अंत में पीएम मोदी ने राहुल ड्रेविड के योगदान के बारें में भी कहा और उन्हे सराहना दी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top