Tata Nexon SUV 2023 : एक बार फिर इंडियन मार्केट के ऑटो सेक्टर में मच गई है पूरी तरह से तबाही. लॉन्च हो गई है न्यू एसयूवी. इस नई टाटा की एसयूवी ने सबको हैरान कर डाला है, इसको देखकर सबके पसीने छूटने वाले हैं, क्योंकि टाटा की कंपनी ने अपनी इस बेहतरीन एसयूवी गाड़ी में दिए है कूट कूटकर नए नए फीचर्स.
टाटा की यह नई एसयूवी अपने जलवे बिखेरने बहुत ही जल्द आपको नजर आने वाली है सड़कों पर. पहले आपको बताते इस कार का नाम क्या है. तो इस कार का नाम है Tata Nexon SUV 2023
Tata Nexon SUV 2023 All Features
इस कार के फीचर्स की जानकारी दें तो इस न्यू Tata Nexon एसयूवी के नया मॉडल में आपको सभी कुछ नया मिलने वाला है. इसमें आपको अपडेटेड इंटीरियर और अपडेट एक्सटीरियर मिलेगा जो दिखने में काफी शानदार है.
इसमें आपको न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल कंसोल, वायरलेस Android Auto और Apple Carplay के साथ 10.25 इंच के बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा आदि जैसे सभी फाड़ू और बिंदास धमाकेदार फीचर्स दिए जा रहे है. वहीं इस नई टाटा की एसयूवी में आपकी सुरक्षा और रक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें आपको फुल सेफ्टी टेस्टेड फीचर्स दिए गए है. साथ ही साथ एयरबैग्स भी दिए गए है जो कि आपकी पूरी सुरक्षा के लिए है. साथ ही हाई स्पीड अलर्ट फंक्शन जैसे कई और भी अलर्ट फीचर्स मौजूद है.
Tata Nexon SUV 2023 Solid & Powerful Engine
इस कार के इंजन की बात करें तो इस न्यू 2023 Tata Nexon एसयूवी में आपको तगड़ा और धांसू 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने वाला है. इसका पेट्रोल इंजन आपको 125PS का पावर और 225Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. इसका इंजन एक दमदार और पावरफुल इंजन है जो बाकी नई नई एसयूवी गाड़ियों को पीछे छोड़ने वाला है.