Tata की ये New SUV कार अगले साल हो सकती है लाॅन्च, जानिए इसके बारें में पूरी डीटेल्स

Tata Altroz Racer

Tata New SUV Car Altroz Racer: बतादें, कि टाटा कंपनी समय समय पर अपने ग्राहकों के लिए नई गाड़ियों की पेशकश करती ही रहती है. जहां पर कंपनी ग्राहकों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखती है. वही आपको बतादें, कि ये Tata Altroz Racer कार एक Performance Oriented परफॉरमेंस ओरिएंटेड हैचबैक कार होने वाली है. जिसको अगले साल के दौरान कपंनी लाॅन्च कर सकती है. इसके साथ ही में आपकेा बतादें, कि भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में कॉन्सेप्ट फॉर्म के दौरान इस कार की झलक पहली बार दिखाई गई थी. ऐसे में इस कार को लेकर के अब और भी नई खबरें सामने आई है. तो आइए जानते है

कौन कौन सी गाड़ियों को दे सकती है टक्कर

आपको बतादें, कि जैसे ही मार्केट में ये गाड़ी लाॅन्च होगी तो ये कार Toyota Glanza, Hyundai i20, Maruti Suzuki Baleno से हो सकता है. बतादें, कि ये मार्केट की वो गाड़ियां है, जिन्हें मार्केट में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. आइए जानते है कि कैसा होगा इस कार का डिजाइन और इसकी डाइमेंशन कैसी होगी.

डिजाइन और डाइमेंशन

बतादें, कि इस कार की लंबाई तकरीबन 3990MM तक की होने वाली है. वहीं चैड़ाई की अगर बात करें तो ये 1755MM की होने वाली है. उंचाई इस कार की 1523MM की होने वाली है. बताया जा रहा है, कि कंपनी अपनी इस कार के अंदर काफी बेहतरीन फीचर्स समेत इसका इंटीरियर काफी बेस्ट रख सकती है.

फीचर्स के बारें में डीटेल्स

अब बात आती है, फीचर्स को लेकर के तो आपको बतादें, कि कार के अंदर आपको सुरक्षा के 6 एयरबैग्स, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो इंटरफेस, 360 डिग्री कैमरा यूनिट, हेड अप डिस्प्ले, 7 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंटेशन वहीं आपको बतादें, कि ये कार 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के साथ आता है. कार के लुक को बेहतरीन करने के लिए कंपनी ने इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ की भी पेशकश की है.

इंजन के बारें में डीटेल्स

तीन सिलेंडर के साथ में आपको टाटा की न्यू अल्ट्रोज रेसर में 1.2 लीटर का टर्बो इंजन दिया जाने वाला है. ये इंजन 5,500 आरपीएम पर 120 पीएस का अधिक टार्क जेनरेट करा सकता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top