बतादें की हाल ही में टाटा कंज्यूमर ने एक बेहतर और अच्छे नतीजों की पेशकश की है. खबर है की चैथे तिमाही में कंपनी के मुनाफे का दर तकरीबन 21% प्रतिशत तक बढ़ा है. वहीं अगर कंपनी क रेवेन्यू की बात की जाए तो इसमें 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है. कंपनी के मार्जिन में भी बेहतर उछाल देखने को मिला है बताया जा रहा है की कंपनी ने अनुमान से बेहतर इंटरनेशनल और घरेलू कारोबार में की वाॅल्यूम ग्रोथ की है. विदेशी बेवरेज ग्रोथ की आय में भी 8 फीसदी की बढ़ोतरी को नोटिस किया गया है. बताया जा रहा है की इस ग्रोथ में कंपनी का लगभग 2 या फिर 3 प्रतिशत ग्रोथ का अनुमान था. वहीं घरेलू कारोबार में अनुमान 26% प्रतिशत तक का था. जिसमें कंपनी ने तकरीबन 15% प्रतिशत की ग्रोथ को दर्ज किया है आपको बतादें की कंपनी ने हाल ही में Q4 में 8.45 शेयर डिविडेंड करने की घोषणा की है. इसके साथ ही कंपनी ने FY23 में अपने 71 न्यू स्टोर को ओपन कर दिया है. तो आइए जानते है इन शानदार नतीजों के बाद स्टाॅक पर ब्रोकरेज की राय के बारें में.
आपको बतादें की टाटा कंज्यूमर के प्रोडेक्ट में हाल ही में काफी बेहतर नतीजों को दर्ज किया गया है लेकिन आज इनके स्टाॅक में गिरावट को देखी गई है. बताया जा रहा है की 26 अप्रैल की सुबह स्टाॅक में 0.19 से लेकर 1.40 रूपये तक की गिरावट को दर्ज किया गया. जहां स्टाॅक 733.05 रूपये पर कारोबार करता देखा गया. वहीं अगर आज की बात की जाए तो बाज स्टाॅक 736 रूपये हाई और 724 रूपये तक लो देखा गया.
आपको बतादें की स्टारबक्स के रेवेन्यू में Q4 में तकरीबन 48 प्रतिशत की बढ़ोतरी को देखा गया वही ग्लोबल स्तर पर ये रेवन्यू बढ़कर 71 प्रतिशत तक हो गया.