Tata Motors अब जल्द ही मार्केट में पेश करने के लिए जा रही है ये तीन गाड़ियां, जानिए डीटेल्स

Tata Curvv EV

Tata Motors Would Soon be Launching These three New Cars In the Market

आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इस साल Tata Motors मार्केट में अपनी तीन गाड़ियों को लाॅन्च करने वाली है. जिसमें कि एक ईवी केा भी लाॅन्च किए जाने की संभावना जताई जा रही है. आपको बतादें, कि कंपनी अपनी नेक्साॅन कार को भी अब विस्तार देने के लिए जा रही है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि Altroz अल्ट्रोज लाइन अप में स्पोर्टियर वेरिएंट को पेश किया जाने वाला है. अगर आप भी इनमें से कोई एक गाड़ी खरीदने की चाह रखते है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि आप जान सकते है इन गाड़ियों के बारें में पूरी डीटेलस

Tata Nexon Car 1

Tata Nexon CNG Car

आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि टाटा कपंनी ने अपनी इस कार को भारत मोबिलिटी एक्सपो के दौरान इसी साल में पेश किया था. जिसमें कि Nexon iCNG वेरिएंट में आपको स्टैंडर्ड पेट्रोल माॅडल की तरह से कुछ हद तक सेम होने की संभावना है. इस कार में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन तीन सिलेंडर टर्बोचाज्र्ड इंजन के साथ में मिलने वाला है. इसके साथ ही में आपको इस कार के अंदर एएमटी विकल्प भी दिए जाने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है, कि इस कार की कीमत पुराने माॅडल के मुकाबले में 1 लाख रूपये से अधिक होने वाली है.

Tata Altroz Racer 1 1

Tata Altroz Racer

आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इस कार के अंदर आपकेा 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने जा रहा है. जिसको 6.स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ में जोड़ा गया है. वहीं बताया जा रहा है, कि इस कार के अंदर कपंनी की तरफ से एडवांस फीचर्स दिए जाने की भी संभावना है. जिसके साथ ही में सनरूफ का फीचर भी कार के अदंर ऐड किया जा सकता है.

Tata Curvv EV 1

Tata Curvv EV

आपको बतादें, कि Tata टाटा की इस न्यू कर्व को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है. बतादें, कि ये एक EV ईवी वर्जन होने वाला है, जिसकी पेशकश आने वाले साल में की जा सकती है. इसका प्रोडक्शन लेवल काॅन्सेप्ट लेवल के जैसा ही होने की संभावना है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top