तमिलनाडू के तिरूवल्लूर में Bagmati Express से जा टकराई मालगाड़ी, इतने लोग हुए बुरी तरह से घायल

Bagmati express accident

Bagmati Express Accident

तमिलनाडू में मैसूर से दरभंगा जाने वाली सुपरफास्ट Bagmati Express एक खड़ी हुई मालगाड़ी से जा टकराई. जिसके कारण से कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए. वहीं पर खबरों के हवाले से ये बताया जा रहा है, कि ये हादसा कवारप्पेट्टई रेलवे स्टेशन के पास में हुआ है. जहां पर एक मालगाड़ी पहले से मौजुद थी. रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर पहले से ही मालगाड़ी के मौजुद होने की खबर सामने आई है. जहां पर Bagmati Express इस मालगाड़ी से जा टकराई. आइए जानते है पूरी खबर

Bagmati express accident 2

तमिलनाडू के तिरूवल्लूर में एक बड़ा रेल हादसा होता हुआ दिखाई दिया है. जहां पर मैसूर से दरभंगा जाने वाली सुपरफास्ट Bagmati Express की एक मालगाड़ी से टकराने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है, कि रेल हादसे में Bagmati Express के तकरीबन 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. जहां पर कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर सामने आई है. रिपोर्ट के हवाले से, ये बताया जा रहा है कि 19 लोग इस हादसे के दौरान घायल हुए है. इसके साथ ही में रेलवे स्टेशन पर भी काफी ज्यादा नुकसान की खबर सामने आई है. हालांकि आपको बतादें, कि इस समय तिरूवल्लुर के कवारप्पेट्टई रेलवे स्टेशन पर बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है. जहां पर सभी घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है.

Bagmati express accident 1

खबरों के हवाले से ये भी सामने आया है, कि हादसा इतना खतरनाक था, कि Bagmati Express के 2 कोच गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुए है. इसके साथ ही में कई डिब्बों में आग लगने की खबरें भी सामने आई है. रेलवे अधि​कारियों ने स्टेशन पर पहुंच कर के हालातों का जायज़ा लिया है.

उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने यात्रियों से की मुलाकात

Bagmati Express हादसे में घायल हुए सभी यात्रियों से ​तमिलनाडू के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने मुलाकाम की है. आपको बतादें, कि सभी यात्रियों को ईलाज ​तमिलनाडू के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. बतादें, कि हादसे के तुरंत बाद ही कुछ देर में बचाव कार्य को शुरू कर दिया गया था. जिसके बाद से सभी घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top