Taapsee Pannu
आपको बतादें, कि हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री Taapsee Pannu ने कलाकारों को लेकर के एक बड़ा बयान सामने रखा है. जिसमें कि उन्होनें बताया है, कि आखिर क्यों बॉलीवुड के सितारे अपनी राय राजनीतिक मामलों में नही देते है. इससे पहले आपको बतादें, कि Taapsee Pannu को बॉलीवुड में बेझिझक और बेबाक अंदाज के लिए काफी ज्यादा जाना जाता है. जहां पर वे हर चीज को लेकर के अपनी राय देती है. बहुत सी बार देखा गया है, कि किस प्रकार से Taapsee Pannu प्रोफेशनल हो या राजनीतिक हर मुद्दे पर खुलकर के चर्चा करने के लिए हमेशा तत्पर रही है. वहीं उन्होनें अपनी राय और सुझाव दोनों ही दिए है. आपको बतादें, कि हाल ही में उन्होनें उन चुनौतियों को लेकर के बात की है, जहां पर बॉलीवुड के जाने माने स्टार्स राजनीतिक विषयों पर अपनी राय देने में दिक्कतों का सामना करते है. आइए जानते है पूरी खबर
राजनीतिक मुद्दों पर क्यों चुप रहते है बॉलीवुड स्टार्स
आपको बतादें, कि Taapsee Pannu ने अपने बयान में ये बताते हुए कहा है, कि ऐसे बहुत से स्टार्स बॉलीवुड में मौजुद है जो कि व्यक्तिगत तौर पर काफी मजबूत भी है, परंतु वे राजनीतिक विषयों और मुद्दों पर चर्चा करना या अपनी राय देना पसंद नही करते है. उन्होनें अपने बयान में बताया है, कि लोगों को मानना यहां तक है, कि स्टार्स के अंदर कम आईक्यू लेवल होता है. जिसके कारण से उन्हें इस बात का शायद पता ही नही होता है, कि देश के अंदर या बाहर क्या चल रहा है. ऐसे में स्टार्स अपनी राय नही रख पाते है. लोगों को मानना है, कि स्टार्स को कुछ भी पता नही होता है इसलिए वे अपना सुझााव नही देते है. वहीं उन्होनें बताया है, कि स्टार्स अपनी राय रखते है, तो भी ये एक समस्या है, अगर नही रखते है, तो उसमें भी परेशानी है. ऐसे में ज्यादा तर अभिनेता अपनी राय ना रखना ही पसंद करते है.
स्टार्स पर रखी जाती है नजर
वहीं पर Taapsee Pannuने अपने बयान में आगे बढ़ते हुए बताया है, कि कैसे सभी फिल्मी सितारों पर नजर रखी जाती है. जिसमें कि ये देखा जाता है, कि कौन किस विषय पर क्या सुझाव या राय की पेशकश करता है. इसके साथ् ही में उन्होनें बताया है, कि ज्यादातर तौर पर महिला कलाकारों से जब कोई सवाल समाज, राजनीति से जुड़ा हुआ किया जाता है, तो उनके शब्दों पर गौर किया जाता है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि महिला कलाकारों के लिए राजनीतिक मुद्दों के बारे में बुद्धिमत्ता या जागरूकता को कम समझा जाता है.