T20 World Cup 2024: बारबाडोस में आज खेला जाएगा T20 World Cup Finals का Grand Finale, जानिए पूरी खबर

T20 World Cup 2024

South Africa और India की टीम आज आमने सामने

आपको बतादें, कि आज यानि 29 जून को T20 World Cup 2024 Finals का Grand Finale खेला जाने वाला है. जहां पर आज ये मैच भारत और साउथ अफ्रिका के बीच में होने के लिए जा रहा है. आपको बतादें, कि केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन बारबाडोस में इस मैच का आयोजन किया गया है. जहां पर साउथ अफ्रिका और भारत की टीम आज आमने सामने है. आपकी जानकाारी के लिए बतादें, कि South Africa ने आज का ये मैच अफगानिस्तान को हराकर के और भारत ने इंग्लैंण्ड को हराकर के इस फाइनल में अपनी जगह बना ली है. अब देखना ये होगा, कि कौन अपनी बाजी टी20 विश्व कप 2024 फाइनल का ग्रैंड फिनाल में मारने वाला है.

T20 World Cup 2024 1

आपको बतादें, कि टी20 के इतिहास में पहली बार ऐसा होने के लिए जा रहा है, जहां पर दो लगातार मैच जीतने वाली टीमों के बीच में फाइनल का मुकाबला खेला जाने वाला है. बतादें कि साउथ अफ्रिाक की टीम ने टूर्नामेंट में 8 मैचों को जीत कर के फाइनल में अपनी जगह बनाई है. वहीं Indian Cricket Team भारत की क्रिकेट टीम ने 7 मैच में अपनी जीत की. बतादें, कि इंडिया टीम का एक मैच बारिश के चलते रद हो गया था.

South Africa और India के बीच टक्कर का मुकाबला

वहीं आपको बतादें, कि आज सुबह 8 बजे ही ये मैच शुरू हो चुका है. जिसमें कि भारतीय टीम ने सबेस पहले जाकर के मंदिर में भगवाल के दर्शन किए है. आज भारतीय टीम के सभी फैन भगवान के सामने बैठ कर के जीत की दुआ मांग रहे है. आपको बतादें, कि साल 2013 में जहां पर भारत की टीम आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नही कर पाई थी. वहीं पर एक बार फिर से उन्हें ये मौका मिला है. कि वे आईसीसी ट्रॉफी केा देश में वापस ला सके. साउथ अफ्रिका और भारत के बीच का ये मुकाबला आज देखने लायक होने वाला है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top