नई दिल्ली: इंडियन ऑटो बाजार के अंदर कई बाइक्स मौजूद है, सभी बाइक्स अपने लुक और डिज़ाइन के साथ युवाओं के दिलों पर राज कर रही है. ऐसे में सुजुकी ने पेश की है ऐसी किलर और धांसू बाइक जिसका लुक सबके दिलों पर राज कर रहा है.
सबसे पहले आपको इस बाइक का नाम बता देते है. इस बाइक का नाम है Suzuki GSX-8R बाइक. इस बाइक को एकदम स्पोर्ट्स लुक के साथ साथ तूफानी फीचर्स के साथ दिया गया है. वहीं इसका इंजन एकदम तगड़ा और धांसू है. आइए इस बाइक की पूरी जानकारी देते है.
पूरी जानकारी पूरे विस्तार से
जानकारी में सबसे पहले आपको इस Suzuki GSX-8R Bike में मिलने वाले सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे देते है. इस बाइक के अंदर आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल कंसोल, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, Bluetooth Connection, Smartphone Connection, इमरजेंसी ब्रेक आदि जैसे सभी फीचर्स दिए जा रहे है.
Suzuki GSX-8R का धांसू इंजन की जानकारी
बता दें इस Suzuki GSX-8R
सुजुकी जीएसएक्स 8आर बाइक में आपको एक तगड़ा वाला लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित दिया जा रहा है दमदार वाला 776cc का पैरेलल-ट्विन इंजन. यह इंजन 80 बीएचपी की अधिकतम पावर और 78 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने वाला है.