Suzuki Access 125cc
अगर आप कोई नया स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप एकदम सही खबर पर आए हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं इतना धांसू स्कूटर जिसको देख आपका दिल भी इसको लेने के लिए मजबूर कर देगा.
बता दें हम किसी और स्कूटर की नहीं बल्कि सुजुकी के Suzuki Access 125cc स्कूटर की बात कर रहे है. इस स्कूटर में ज्यादा स्पेस के साथ साथ बेहतरीन और न्यू टेक्नोलॉजी पर आधारित वाले सभी लग्जरियस फीचर दिए है जो एकदम डिजिटल है. अगर इसके इंजन की बात करें तो इसका इंजन एकदम धांसू और झन्नाटेदार है जो ज्यादा से ज्यादा बेस्ट मायलेज देने की कोशिश में रहता है. अगर आप इस Suzuki Access 125cc scooter को लेते है तो जान लें इसकी सभी खासियत.
Suzuki Access 125cc दमदार इंजन और माइलेज जानें
सबसे पहले आपको इस Suzuki Access scooter में मिलने वाले इंजन की बात की पूरी जानकारी दे देते है. इसमें आपको तगड़ा वाला 124cc का तगड़ा इंजन दिया जा रहा है, जो सिंगल सिलेंडर लिक्विड कुल इंजन के तौर पर है. वहीं मायलेज की अगर जानकारी दें तो आपको बता दें इसका माइलेज आपको लगभग 50 kmpl के करीब आपको मिलेगा.
Suzuki Access 125cc फीचर्स और खास डिजिटल फंक्शन
Suzuki Access 125cc में आपको खास और बहुत ही स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलने वाले है. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल फ्यूल गेज, SMS अलर्ट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, साइड स्टैंड, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, मैप नेविगेशन, आदि जैसे स्मार्ट फीचर्स इसके अंदर मौजूद है.
जानें कीमत
Suzuki Access 125cc स्कूटर की कीमत भी पूरे विस्तार से जान लीजिए.अगर आप इस स्कूटर को भारतीय बाजार के टू व्हीलर सेक्शन के अंदर से लेते है तो इसका बेस्ड मॉडल आपको लगभग शो-रूम प्राइस पर 80,000 रूपये के करीब पढ़ने वाला है. जबकि इसका टॉप मॉडल आपको 90,000 रूपये के साथ में मिलेगा. इसके अलावा अगर आपके पास पूरे पैसे नहीं है तो आप परेशान न हो. आप इसको सुजुकी कंपनी के तहत EMI प्लान पर भी खरीद सकते है. इसके लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा. लोन होने के बाद आपको हर महीने किस्तें देनी है जो कि कुछ ही अमाउंट की होंगी जिस से आप पर बोझ भी नहीं पड़ेगा. सुजुकी के इस स्कूटर की पूरी फाइनेंस डिटेल्स अगर आप जानना चाहती है तो आप अपने पास वाले सुजुकी शो रूम से जाकर पूछ सकते है.