Clogged Arteries: कई बार शरीर के अंदर हमारी नसे दब जाती है. अक्सर ऐसा मोटापे की स्थिति में देखनें को मिलता है. वहीं मोटापा बेहद आम बीमारी बन गया है. जो कि खराब लाइफस्टाइल के कारण से देखनें को मिलती है. नसो के दबने से शरीर के अंदर कई तरह की बीमारियां पनप सकती है. जहां पर कई बार ये गंभीर बीमारियों का रूप भी ले लेती है. ऐसे में नसों की इन बीमारियों को ठीक करना बेहद जरूरी है. जिसमें कि अगर आप नसों से जुड़ी इस परेशानी से जूंझ रहे है, तो ये खबर आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है. जिसमें कि हम आपको कुछ ऐसे ही फूड आइटम्स के बारें में बतानें के लिए जा रहे है, जिनकी मदद से आप अपने शरीर के अंदर दबी हुई नसों को आसानी से खोल सकते है. तो आइए जानते है.
लहसुन का करें सेवन
पुराने समय से ही लहसुन का इस्तेमाल बहुत सी बीमारियों को ठीक करन में किया जाता रहा है. जहां पर यदि आप रोजाना गर्म पानी के साथ सुबह के वक्त में इसका सेवन करते है, तो इससे आपकी बाॅडी में दबी हुई सभी नसों को खोलने में मदद मिलती है. लहसुन के अंदर ऐसे बहुत से गुण होते है, जिन्हें शरीर के कारगर माना गया है.
सीडस का करें सेवन
अगर आपके शरीर में भी नसों से जुड़ी दिक्कतें है, तो ऐसे में आपको सीडस का सेवन करना चाहिए. जिसमें कि भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते है. अगर आप रोजाना सीडस का सेवन करते है, तो आपको शरीर के अंदर बहुत से बेहतरीन फायदे मिलते है.
ड्राय फ्रूटस
जब बाॅडी की नसो में एक्स्ट्रा फैट जमा हो जाता है. तब अक्सर हमारी नसे दब जाती है. ऐसे में आपको ड्राय फ्रूटस का सेवप करना चाहिए. जिससे कि आपकी ये समस्या दूर हो सकती है. इसके अलावा ड्राय फ्रूटस का सेवन आपके शरीर में और भी कई फायदे देता है.