Pakistaan Ban Sunny Deol:बॉलीवुड हो या हॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले सितारों को शूटिंग के लिए अक्सर अलग-अलग देश जाना पड़ता है | जिसकी वजह होती है फिल्म के निर्माणों के द्वार फिल्म की शूटिंग के लिए अलग-अलग देशों का चुनाव। लेकिन बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल के करियर में उनके लिए यह सबसे बड़ी मुश्किल के रूप में नजर आया है। सनी देओल के लिए हमेशा से ही उनकी किसी न किसी फिल्म की वजह से उन्हें उस देश में जाने की अनुमति नहीं दी जाती थी।
ऐसा एक देश भी है जिसने तो सनी देओल पर ही बन लगा दिया था। आज हम आपको बताएँगे की सनी देओल किन किन देशों में नहीं जा सकते हैं। यह सब उनकी कुछ फिल्मों के कारण हुआ है। सिर्फ एक या दो नहीं, बल्कि उनकी पांच दमदार फिल्में पाकिस्तान में धूम मचा चुकी हैं। जी हाँ, आपने सही अनुमान लगाया, हमारा पड़ोसी पाकिस्तान है, जिसने भारत के प्रिय तारा सिंह पर प्रतिबंध लगा दिया है।
बॉर्डर
फिल्म बॉर्डर में सनी देओल एक आर्मी ग्रुप के साथ पाकिस्तान की नाक में पूरी तरीके से दम कर दिया था . फिल्म में सनी देओल को पाकिस्तान के खिलाफ खड़े होते हुए और अपने दम पर कई पाकिस्तानी सैनिकों को मारते हुए दिखाया गया है। इसी वजह से सनी देओल की बॉर्डर पिक्चर को पाकिस्तान सरकार ने पकिस्तान में बन कर दिया था।
ग़दर
सनी देओल की ग़दर फिल्म के बाद तो पाकिस्तान सनी देओल के नाम से काफी छिड़ने लगा था। दरअसल ग़दर फिम में दिखाया गया है कि सनी देओल पाकिस्तान की मुस्लिम लड़की से शादी करने के बाद उन्हें लेने पकिस्तान जाते हैं। जहाँ वे कई पाकिस्तानियों से भीड़ जातें हैं। जिसके बाद वे पकिस्तान में हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं और हैंडपंप भी उखाड़ लाते हैं.इसलिए पाकिस्तानियों को यह फिल्म एक आँख नहीं भयी थी।
द हीरो
सनी देओल ने द हीरो फिल्म में एक जासूस का किरदार निभाया है। जहाँ वे एक जासूस के रूप में पकिस्तान के इरादूं को नाकाम करते नजर आ रहें हैं। इतना ही नहीं भारत की सुरक्षा और पकिस्तान को नष्ट करने के लिए वे अपने प्यार को भी इस फिल्म में कुर्बान कर देते हैं।
माँ तुझे सलाम
माँ तुझे सलाम फिल्म में सनी देओल ने हर बार की तरह आर्मी मैन का किरदार निभाया हैं. आपको बता दें की वे फिल्म मेजर प्रताप सिंह की भूमिका में हैं जो पड़ोसी मुल्क यानी पकिस्तान से आने वाले आतंकवादियों को देश में घुसने से रोकते हैं. और उनके गलत इरादों को नाकाम करतें हैं।