Sunita Baby Dance: मारे ऐसे जलवे भरे ठुमके की बूढ़े हुए मदहोश, वीडियो इंटरनेट पर वायरल

Picsart 23 12 03 23 31 30 828

Sunita Baby Dance

हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी एक ऐसी मस्ती बहते अंदाज में हॉट एक्सप्रेशन देने वाली डांसर है, जिनके डांस को देखकर न केवल महिलाओं और युवाओं का दिल धड़कता है, बल्कि 80 साल के बुजुर्ग भी पूरे जोश में आ जाते हैं. यहां तक की कुछ बुजुर्ग लोग तो सुनीता बेबी के डांस को इतना एंजॉय करते हैं कि उन्हें अपने जवानी के दिन याद आ जाते हैं. हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी Sunita Baby एक ऐसी हरियाणवी डांसर की लिस्ट में शामिल हैं जिन्हें सबसे ज्यादा लोग देखना पसंद करते हैं. यह एक ऐसी फेमस डांसर बन चुकी है कि हर जुबान पर सुनीता बेबी का ही नाम होता है.

यहां तक की कुछ लोग तो यह भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को भी सुनीता बेबी ने पीछे कर डाला है. उनकी अदा और उनके लटके झटके के सब लोग बहुत ही बड़े फैन है. दीवानगी लोगों के सर सपना चौधरी की इस कदर चढ़ी हुई है कि अब सुनीता बेबी उसको उतरती हुई दिख रही है.

एक समय था जब केवल और केवल हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को ही लोग पसंद करते थे, उनके अलावा किसी के डांस शो में लोग जाते तक नहीं थे. लेकिन अब आलम यह है कि सुनीता बेबी का नाम सुनते ही ऐसी भीड़ उनके डांस शो में जमा हो जाती है कि पैर रखने तक की जगह नहीं बचती.

सुनीता बेबी मस्त डांसर

दोस्तों एक समय यह भी था कि सुनीता बेबी मशहूर और फेमस हरियाणवी डांसर के पीछे डांस किया करती थी. लेकिन वह कहते हैं ना कि वक्त को बदलते देर नहीं लगती. तो कुछ ऐसा ही हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी के साथ हुआ. जी हां दोस्तों सुनीता बेबी बैक डांसर के तौर पर डांस करते-करते लोगों के दिलों पर इस कदर छाई कि वह अब डांस शो की जान और शान बन चुकी है. उनके कई वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल होते रहते है.

अबकी बार सुनीता बेबी का एक ऐसा डांस हम आपको दिखाने वाले है जिसमे आपको हॉट एक्सप्रेशन देकर सबके दिलों पर राज कर रही है. पहले आप यह वीडियो देखें.

इस वीडियो को आप यूट्यूब पर देख सकते है जिस पर आपको मिलियन व्यू मिलेंगे. बार बार लोग इस डांस को देखना पसंद कर रहे है. आपने उनके मस्त जलवे नहीं देखें तो समझ लें कुछ नहीं देखा. आप भी उनके मस्त और जबरदस्त डांस देखे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top