Sunita Baby : हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी की अदाओं को देखकर हर एक उम्र के लोग मदहोश हो जाते हैं. अगर आप भी सुनीता बेबी के फैन है, तो अपने भी सुनीता बेबी की हर एक वीडियो में देखा होगा कि बच्चे नौजवान महिला और यहां तक की बुजुर्ग लोग भी सुनीता के डांस को देखने के लिए आते हैं.
उनकी अदा में वह मस्ती और उनके अंदाज में वह जादू होता है, जो लोगों को अपनी और अट्रैक्ट कर लेता है. यहां तक की हर एक डांस वीडियो में सुनीता बेबी ऐसा गदर मचाने वाला डांस कर देती है कि लोग भी फुल एनर्जी में आ जाते हैं उनके एनर्जी भरे डांस को देखकर.
अबकी बार भी फुल एनर्जी के साथ सुनीता बेबी का एक हरियाणवी डांस वाला डांस वीडियो इंटरनेट पर गदर मचा रहा है. वीडियो में ऐसी जोरदार और ऐसे गजब के ठुमके सुनीता बेबी ने लगाए हैं कि लड़कों का दिल गार्डन गार्डन हो गया.
आपको बता दे सुनीता बेबी का यह हॉट और सेक्सी अदाओं वाला डांस वीडियो, “हंगामा रसिया” नाम के एक यूट्यूब चैनल पर डाला गया है. वीडियो को लोग बार-बार देखना सुनीता बेबी की अदाओं की वजह से पसंद कर रहे हैं. हालांकि ऐसा नहीं है कि सुनीता बेबी का यह वीडियो कोई पहला वीडियो हो, जो इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है. इससे पहले भी हर एक वीडियो को पसंद किया जाता है बेबी के और लोग सुनीता बेबी के डांस की जमकर तारीफ करते हैं. हाल तो यह है कि लोग उनकी अदाओं के जलवे को देखने हजारों की संख्या में उनके डांस शो में पहुंच जाते हैं.