Sunita Baby Dance video: सुनीता बेबी एक ऐसी कम उम्र डांसर है. जिन्होंने हजारों नहीं बल्कि लाखों लोगों को अपने डांस के जरिए दीवाना बना रखा है. जब भी सुनीता बेबी स्टेज पर आ जाती है, तो पूरे स्टेज पर धमाल मचा देती हैं. उनका स्टेज शो देखने के लिए गांव से लेकर शहर तक लोग, बड़ी बड़ी दूर से आते हैं. उनकी एक झलक देखने के लिए लोग हजारों नोट उनपर निछावर कर देते हैं.
सुनीता बेबी का वीडियो आपने सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए देखा होगा, लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें सुनीता बेबी ने पूरी तरह से स्टेज पर कहर ला दिया है.
वायरल हो रहे वीडियो में सुनीता बेबी ने काले रंग का टाइट वाला सूट पहन रखा है, जिसमें वह बहुत खूबसूरत दिख रही है. अपने डांस के जरिए वह मौजूदा भीड़ को लुभाने की कोशिश कर रही है. और डांस में मस्त मस्त सेक्सी मूव कर के, वहां मौजूदा भीड़ को दीवानी बना रही है. बेबी के डांस को लोग इतना एंजॉय कर रहे है कि, बेबी का डांस देख भीड़ तालियां और सीटियां बजा रही है.
काले सूट में सुनीता बेबी लगीं हॉट
वायरल हो रहे वीडियो में सुनीता बेबी काला सूट पहनकर अपने दुपट्टे को उठा उठाकर डांस कर रही है. इस वीडियो में उन्होंने पतला दुपट्टा सरकाया ना करो गाना पर डांस किया है. इस वीडियो को देख लोग इतने दीवाने हो रहा है कि, अब तक इस पर 2.4 मिलियन व्यू आ चुके है.