Sunita Baby : Haryanvi Dancer Sunita Baby हर किसी के दिलों पर छाई है है. हर कोई सुनीता बेबी के जलवे और उनकी अदा का फैन है. जब भी बेबी अपने स्टेज पर में आ जाए तो भरे स्टेज पर पूरा गदर मच जाता है. लोग बेबी को देखते ही इतनी ज़ोर से तालियां और सीटियां बजाने लगते है कि सुनीता बेबी भी दंग रह जाती है.
अबकी बार सुनीता बेबी का एक ऐसा डांस सामने आया है जिसमें बेबी दुपट्टे को उठा उठाया मस्त मगन होकर नाचती हुई दिख रही है.
Video में सुनीता बेबी पतला दुपट्टा हरयाणवी गाने पर नाचती दिख रही है. यह वीडियो यूट्यूब पर वायरल होता दिख रहा है. हर कोई यूट्यूब पर इस डांस को काफी पसंद कर रहे है और देख देख के खूब एंजॉय करते दिख रहे है. सुनीता बेबी इन दिनों सीधी टक्कर डांसिंग क्वीन सपना चौधरी को देती दिख रही है. हर कोई सपना की अदा देख पागल हो जाता है लेकिन अब सपना को पीछे करने आ चुकी है सुनीता बेबी जिसके डांस को नौजवान के साथ साथ बूढ़े भी खूब पसंद करते है. हर कोई सपना का छोड़ अब सुनीता बेबी को इंटरनेट पर सर्च कर कर के उनके डांस वीडियो देख रहा है.