Sunita Baby: सुनीता बेबी के फर्राटेदार डांस का दीवाना हर कोई है. हर कोई उनके डांस की इतनी तारीफ करता है कि अब तो हरियाणवी डांसर में सुनीता बेबी ही छाई हुई है. यहां तक उनके फैंस में यह भी चर्चा कि अब सुनीता बेबी सपना चौधरी को पीछे करते हुए दिख रही है.
कभी हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी का टाइट फिटिंग वाले सूट में वीडियो इंटरनेट पर छाकर कमाल दिखता है तो कभी साड़ी और जींस टॉप में. हर एक अदा जनता को दीवाना कर देती है. अबकी बार इस खबर में जिस वीडियो कि हम बात कर रहे हैं वह वीडियो सुनीता बेबी के मैशअप डीजे गाने की है. इस वीडियो में आपको नॉनस्टॉप सुनीता बेबी का मैशअप मिलेगा. जिसको देख आपका काफी एंटरटेनमेंट होगा जिससे आपका दिल गार्डन गार्डन हो जाएगा. आप भी वीडियो पर एक बार जरूर देखें.
इस वीडियो में जिसने भी गजब के ठुमके सुनीता बेबी के देखे, वह हमेशा यही कहते हुए दिखा की कमाल की डांसर है. गजब डांस देख सभी लोग एंजॉय भी कर रहे है, वीडियो को DJ Dhamka डीजे धमाका नाम के यूट्यूब पर डाला गया है. यह वीडियो अब तक 2.2M चल चुकी है. आप भी एक बार नजर डालें.