Sunita Baby Video: हरियाणवी डांसर इन दिनों काफी सुर्खियों में छाई हुई है. हरियाणवी डांसर का नाम आया है तो सपना चौधरी का नाम आना तो लाजमी है. इस खबर में हम हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी की बात नहीं कर रहे है, बल्कि ऐसी कम उम्र सेक्सी डांसर की बात कर रहे हैं, जो लोगों को अपने ठुमके से ही घायल करती नजर आती हैं. यह एक ऐसी डांसर है जिन्होंने बहुत ही कम समय में इतनी पापुलैरिटी हासिल कर ली है कि लोग इनके डांस शो में हजारों नहीं बल्कि लाखों की तादाद में आते हैं.
जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी की. हरियाणवी डांसर ने आज वो मुकाम हासिल कर लिया है कि लोग इनके नाम की चर्चा करते हैं. बात अगर सुनीता बेबी के डांस की आ जाए तो उनका हर एक डांस इतना पावरफुल और एनर्जेटिक होता है कि लोगों में भी जोश भर जाता है. यहां तक कि सुनीता बेबी का डांस देखने आए लोग भी सुनीता बेबी के ठुमके को देखकर खुद भी नाचने लग जाते हैं. लोग उनकी कातिल अदाओं पर इस कदर फिदा हो जाते हैं कि उनपर अपनी जेब से नोट निकालकर बरसाने लग जाते हैं.
आपने सुनीता बेबी को सूट पहने हुए धमाकेदार डांस मूव देते हुए देखा होगा. खूब सुनीता बेबी के लटके झटके के मजे भी लिए होंगे. बहुत सारी वीडियो में आपने सुनीता बेबी को इस अंदाज में देखा होगा कि वह अपनी दिलकश अदाओं और हॉट सेक्सी डांस मूव्स से सभी को घायल करते दिखाई देती हैं. इस बार सुनीता बेबी का एक ऐसा शॉर्ट क्लिप वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे और कहने लगे क्या वाकई यह सुनीता बेबी का अंदाज है.
नए अंदाज में Sunita Baby
टाइट फिटिंग वाले सूट में सुनीता बेबी को खूब अपनी कमर को मटकाते हुए आपने देखा होगा, लेकिन इस बार बेबी किसी टाइट फिटिंग वाले सूट में नहीं बल्कि एक लाल कलर की वेस्टर्न ड्रेस में नजर आ रही हैं. जिसमें वह अपने गोरे बदन से सभी को घायल करती दिखाई दे रही हैं. जिसने भी यह वीडियो देखा वह सुनीता बेबी पर और भी दिल देने लगा. अब लोग तो यहां तक कहने लगे कि सुनीता बेबी जितनी सुंदर सूट में लगती है वैसे ही वह वेस्टर्न ड्रेसेस में नजर आते हैं.
सुनीता बेबी को इस रेड कलर के गाउन में देखना काफी नया अवतार था क्योंकि सुनीता बेबी स्टेज पर आकर जब भी अपनी परफॉर्मेंस देती है, तो वह सूट में ही नजर आती हैं. हालांकि कई बार उनकी साड़ी वाली वीडियो भी देखी गई है, लेकिन अबकी बार जो नया लुक सुनीता बेबी का जिसने भी देखा वो बने की ये वाली वीडियो को देख उनका दीवाना हो गया. बेबी का ये अनोखा और नया अंदाज सबको पसंद आ रहा है. इसको फैंस भी काफी पसंद कर रही है.