Sunita Baby Dance : कम उम्र वाली पतली कमर हिलाने वाली मशहूर हरियाणवी डांस सुनीता बेबी इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. सुनीता बेबी का एक ऐसा डांस वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है जिसे देखकर बुजुर्गों को भी जवानी चढ़ती हुई नजर आ रही है. वैसे तो सुनीता बेबी एक ऐसी डांसर है जिनके हर एक शो में लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. यहां तक कि चाहे बरसात हो या फिर कड़ी धूप, लोग सुनीता बेबी को देखने के लिए बड़ी दूर दूर से आते हैं और घंटों तक उनका इंतजार भी करते हैं.
सुनीता बेबी के स्टेज पर आते ही पब्लिक में तहलका मच जाता है, और लोग उन्हें देखने के लिए बेसब्र रहते हैं. अबकी बार तो सुनीता बेबी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सुनीता बेबी सूट में और चोटी बांधकर मस्त स्टेप का डांस कर रही हैं.
बेबी की भोली भाली अदा को देखकर लोग उनकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं. सुनीता बेबी अपने हर एक डांस में ऐसे हॉट एक्सप्रेशन देती है कि वह एक्सप्रेशन सीधे पब्लिक के दिल पर पहुंच जाते हैं. बेबी जब एक बार अपनी कमर को मटका देती है तो लाखों लोग उनपर नोट बरसा देते हैं हजारों. यहां तक कि आप तो सुनीता बेबी के फैंस का भी यह कहना है कि सबसे बेस्ट और सबसे ऊपर हरियाणवी डांसर में सुनीता बेबी ही छाई हुई है.