Sunita baby: हरियाणवी डांसर की इन दिनों धूम मची हुई है. जिधर देखो उधर हरियाणवी डांसर के चर्चे हो रहे हैं. हरियाणवी डांस आजकल बॉलीवुड से ज्यादा चर्चा में है. चर्चा का विषय हरियाणवी डांसर की अदाएं हैं. उनकी हॉट अदा देख सब घायल हो जाते हैं.
अबकी बार तो सुनीता बेबी के ऐसे वीडियो वायरल हो रहे है. जिसको देख सब हैरान है. साथ ही साथ बाकी की डांसर भी सुनीता के जलवे देख परेशान है कि सुनीता बेबी के फैंस लगातार बढ़ते जा रहे है.
सुनीता बेबी की एक्टिंग और साथ-साथ उनके डांस के चर्चे काफी मशहूर है. सुनीता बेबी के कई सारे वीडियो वायरल होते हुए देखे होंगे, लेकिन इस बार कई वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे है.
सुनीता बेबी का शो जहां भी होता है वहां पर उनपर नोटों की बरसात होने लगती है. ऐसी कोई भी जगह नहीं होती जहां सुनीता बेबी डांस करें और वहां पर हजारों नोटों की बारिश ना हो.
अपनी कातिलाना अदाओं से हर बार सुनीता बेबी अपने फैंस के दिलों को जीतती रहती हैं. हर बार सुनीता बेबी अपनी कातिलाना अदा दिखाकर सबको अपना दीवाना कर देती है. इस बार तो सुनीता बेबी के डांस की अदा वाले चर्चे ऐसे छा रहे है कि आप भी उनकी हर एक वीडियो को बार बार देखना पसंद करेंगे.