Sunita Baby : आजकल एक हरियाणवी डांसर इन दिनों काफी कमाल करती हुई दिख रही है. यह हरियाणवी डांसर कोई और नहीं बल्कि सुनीता बेबी है. आए दिन सुनीता बेबी अपने ठुमके और लटके झटके के लिए दिन बा दिन फेमस हो रही है. एक बार फिर से सुनीता बेबी का एक ऐसा मस्ती भरा डांस वायरल हो रहा है जिसमें आप भी उनके डांस को देख उन पर फिदा हो जायेंगे.
वीडियो में सुनीता बेबी का डांस सबको काफी पसंद आ रहा है. तो वहीं जो लोग सुनीता बेबी के डांस को सामने से देख रहे है वो इस डांस को काफ़ी एंजॉय करते हुए दिख रहे है. सुनीता बेबी पूरे स्टेज पर ऐसा धमाल करती दिख रही है कि लोग उनके हर एक डांस स्टेप पर नोट भी बरसा रहे है. पहले आप बेबी के यह जलवे वाला डांस देखें.
हरियाणवी गाने पर सुनीता बेबी काफी जबरदस्त ठुमके लगा रही है. उनकी अदाएं और उनके एक्सप्रेशन सभी को भा रहे है. भीड़ सुनीता बेबी को काफी पसंद कर रही है. सुनीता बेबी के डांस में वो मस्ती और वो अदा है जो लोगों को खुद बा खुद उनकी अदाओं पर फिदा कर रही है. बेबी इस वक्त काफी वायरल हरियाणा की डांसर की लिस्ट में गिनी जा रही है.