Sunita Baby Dance: अपने लटके-झटके से सबको दीवाना बनाने वाली सुनीता बेबी इन दिनों सोशल मीडिया पर बड़ी छाई हुई है. हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी का आए दिन कोई न कोई वीडियो धमाकेदार वायरल होता ही रहता है. सुनीता बेबी एक ऐसी डांसर हैं जो अपनी एक एक ठुमके पर लाखों लोगों को अपना दीवाना बना देती हैं.
सुनीता बेबी के बहुत सारे वीडियो आपने वायरल होते हुए देखे होंगे, लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सुनीता बेबी बहुत ही हॉट और सेक्सी नजर आ रही है. वीडियो में सुनीता बेबी टाइट फिटिंग वाले सूट नहीं बल्कि टाइट फिटिंग वाले ब्लाउज के साथ डांस करती नजर आ रहे हैं. सुनीता बेबी ने इस वीडियो में साड़ी पहन रखी है. जिसमें वह एकदम कातिलाना लुक दे रही हैं.
साड़ी में जमकर लगाए सुनीता बेबी ने ठुमके
दोस्तों वायरल हो रही वीडियो में सुनीता बेबी एकदम बिंदास नजर आ रही हैं. साड़ी में वह इतनी जोरदार ठुमके और लटके झटके मार दी नजर आ रही हैं कि लोग उनको देखकर इस वीडियो को बार-बार देखने की कोशिश कर रहे हैं. आपको बता दिया कर आपने अभी तक सुनीता बेबी का यह साड़ी वाला डांस नहीं देखा तो आपने कुछ भी नहीं देखा.