Sunita Baby: हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी हमेशा अपने डांस शो में कुछ हटके ही दिखती है. उनके हर एक डांस शो में देख सकते हैं कि वह अलग अंदाज में अपने जलवे दिखाती हुई, पब्लिक को अपनी ओर अट्रैक्ट कर लेती है. यहां तक की लोग सुनीता बेबी के डांस को इस कदर पसंद करते हैं कि आप भीड़ की संख्या से अंदाजा लगा सकते हैं, कि सुनीता बेबी के लोग कितने बड़े दीवाने हैं.
अबकी बार तो सुनीता बेबी का पिंक सूट में धमाकेदार कमाल कर गजब के ठुमके वाले डांस स्टेप वाला वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में ऐसे ठुमके सुनीता ने लगाए है कि आप भी देखकर वीडियो को फिर से देखना शुरू कर देंगे.
जोरदार ठुमके में ऐसे गजब स्टेप सुनीता बेबी ने किया है कि लोग उनकी अदाओं को देखकर जमकर कमेंट में भी सुनीता बेबी की तारीफें कर रहे हैं. हर एक उम्र के लोग उनके दीवाने है. चाहे नौजवान हो, महिला हो या फिर बुजुर्ग हर कोई उनके डांस का फैन है.
सुनीता बेबी कोई पहली डांसर नहीं, जिनके हरियाणवी डांस वायरल होते हैं. उसके अलावा और भी कई ऐसी हरियाणवी डांसर है जो धूम मचाते हुए इंटरनेट पर तेजी से वायरल होती है. इस लिस्ट के अंदर सुनीता बेबी के अलावा कोमल रंगीली, कोमल चौधरी, गोरी नागोरी और मुस्कान बेबी शामिल है.