Sunita Baby : हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी कहर मचाती हुई दिख रही है. हर कोई बेबी के कमर मटकाने वाले डांस को नहीं भूलता. हर किसी को सुनीता बेबी की कमर को मटकना इतना पसंद है कि लोग उनकी डांस की वीडियो इंटरनेट पर सर्च कर कर के देखना पसंद करते है.
फिलहाल पूरे Youtube पर सुनीता बेबी खूब कहर बरसाती दिख रही है. उनके डांस को लोग काफी एंजॉय करते दिख रहे है. हर कोई उनकी अदाओं की जमकर तारीफ करता दिख रहा है.
अबकी बार यूट्यूब पर पावरफुल इनर्जेक्टिक परफॉर्मेंस सुनीता बेबी वायरल हो रहा है, वीडियो में ऐसा ठुमका सुनीता बेबी ने लगाया है की ताऊ भी बेबी के अदा को देख खूब शोर मचा रहे है.
स्टेज पर सुनीता बेबी द्वारा ऐसा डांस परफॉर्मेंस दिया गया है कि लोग हर एक डांस टाइप पर सुनीता बेबी के लिए तालियां बजाते दिख रहे हैं. यह डांस यूट्यूब चैनल पर डाला है. जिसपर अभी तक 1.6 M views तक आ चुके है.और लगातार इसके व्यूज और कॉमेंट पढ़ने ही देखे जा रहे है.
यहां तक कि सुनीता बेबी के जो भी लोग फैन है, वह यह कहते नजर आ रहे हैं कि बेबी के डांस में कोई तोड़ नहीं है. हर कोई बेबी की अदाओं का दीवाना है. हर किसी के दिलों पर बेबी राज करती दिखती है. यहां तक कि सिर्फ ना केवल नौजवान सुनीता बेबी के डांस के दीवाने हैं बल्कि बुजुर्ग भी इनके डांस को देखकर झूम उठते हैं.