नई दिल्ली : दोस्तों हरियाणवी डांसर के जलवे आपने खूब इंटरनेट पर छाते हुए देखे होंगे. हरियाणवी डांसर का नाम आता है तो सबसे पहले जुबान पर सपना चौधरी का नाम ही आ जाता है. लेकिन एब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है अब लोगों की जुबान पर हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी का नाम छाया हुआ है.
वैसे तो ऐसी कई डांसर आज के समय में मौजूद है जो लोगों के दिलों को धड़काने का काम कर रहे हैं. इन्हीं में अब सबसे ज्यादा धूम मचाते हुए सपना चौधरी नहीं बल्कि सुनीता बेबी देख रही है. अगर आपने अभी तक हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी का कोई भी डांस वीडियो यूट्यूब पर नहीं देखा तो समझ लीजिए कुछ नहीं देखा. एक डांस वीडियो यूट्यूब पर सुनीता बेबी का इस कदर वायरल हो रहा है कि लोग उसे देखकर झूम रहे हैं.
https://youtu.be/wleVXKdzJ94?si=NcU7U7-RSQmOPuIE
इस वीडियो में भरी जवानी के साथ सुनीता बेबी गजब का कमाल का ठुमका लगा रही है. उनकी अदा और नशीले हॉट अंदाज़ को लोग काफी पसंद कर रहे है. जिस किसी ने भी सुनीता बेबी का यह मस्त डांस देखा वह उनकी अदाओं में घायल हो गया. यहां तक की अब तो सुनीता बेबी सीधे सपना चौधरी को टक्कर देती हुई दिख रही है. यह बात तो आप सभी जानते हैं कि हरियाणवी डांसिंग क्वीन का खिताब सपना चौधरी को मिला हुआ है, लेकिन अब यह खिताब सुनीता बेबी के हिस्से में आता नजर आ रहा है.