Sunita Baby: हरियाणवी डांस सुनीता बेबी का आए दिन कोई ना कोई गदर डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल होकर धमाल कमाल दिखता रहता है. उनके हर एक वीडियो में ऐसी मस्ती और ऐसे देसी मूव होते हैं कि लोग भी हैरान रह जाते हैं. एक बार जो सुनीता बेबी के जवानी के जलवे देख ले वह बार-बार सुनीता बेबी की झलक को देखना पसंद करता है.
अक्सर सुनीता बेबी के कई सारी वीडियो इंटरनेट पर वायरल होकर धमाल करते हैं. एक बार फिर सुनीता बेबी का कमर दिखाते हुए वीडियो इंटरनेट पर तबाही मचा रहा है. वीडियो में बेबी इतना मस्त और जबरदस्त एक्सप्रेशन देकर डांस कर रहे हैं कि लोग उनकी अदाओं को देखकर फिदा हो रहे हैं. यह वीडियो डीजे धमाका नाम के एक यूट्यूब चैनल पर डाला गया है. जिसमें सुनीता बेबी देसी ठुमके लगाते हुए बदनाम करवा के मानेगी हरियाणवी गाने पर नाच रही है.
इस वीडियो में बदनाम अदा बेबी की जिस किसी ने भी देखी वह उनकी जमकर तारीफ ही करने लगा. मस्त अदाओं से वह पब्लिक को इस तरह अपनी तरफ अट्रेक्ट कर रही हैं कि लोग यह वीडियो बार-बार देखना चाह रहे हैं.
बेहद ही खूबसूरत और कातिलाना अंदाज में सुनीता बेबी जोरदार और गजब के ठुमके लगाती हुई नजर आ रही है. ऐसा नहीं है कि यह सुनीता बेबी का वीडियो पहला है, इससे पहले भी बेबी के कई सारे वीडियो वायरल हो चुके हैं जो इंटरनेट पर काफी धमाल दिखाते हैं.