Smartphone under 25000: अब 25 हज़ार से कम में खरीदें यह बेस्ट कैमरा क्वालिटी वाले 5G स्मार्टफोन

Picsart 24 09 04 16 01 45 518

Smartphone under 25000

अगर आपके पास है 25 हजार रुपए तक का बजट और आप लेना चाहते है एक अच्छा और बेस्ट कैमरा क्वालिटी वाला न्यू 5G स्मार्टफोन. तो आप आए है एकदम सही खबर पर. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताते है कुछ ऐसे फोन की जानकारी जिसको आप 25 हजार तक में अच्छे और न्यू फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ ले सकते है, आइए जानते है इनकी लिस्ट.

Picsart 24 09 04 16 02 11 716

Oneplus Nord CE4

25 हजार तक के बजट के अंदर सबसे शानदार और बेस्ट फोन अगर इस लिस्ट में कोई आता है तो वो है OnePlus का Oneplus Nord CE4 5G Smartphone यह फोन न केवल खास फीचर और स्पेसिफिकेशन के लिए चर्चा में है, बल्कि इस OnePlus के फोन में इंटरनल मेमोरी भी काफी ज्यादा है जो की 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ दी जाती है. इसके अलावा इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मौजूद है. वहीं बैटरी इसकी आपको इस फोन के अंदर नॉन रिमूवेबल वाली 100W SuperVOOC सपोर्ट के साथ 5500mAh की दमदार बैटरी के रूप के साथ मिलेगी. कैमरा फीचर की अगर बात करें तो इसका कैमरा 50MP का कैमरा के तौर पर दिया है जो की इसका बैक का प्राइमरी कैमरा है. अगर अब आपको कीमत की जानकारी दें तो इसकी कीमत 24,998 रुपये से शुरू है. वहीं अगर आप इसको ऑनलाइन लेते है तो इस पर आपको छूट मिल जाएगी, साथ ही अगर आप HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे तो इस पर आपको 3000 तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Redmi Note 13 Pro

अगला 25 हजार के बजट तक में कोई अगला फोन है तो वो है रेड़मी का Redmi Note 13 Pro 5G Smartphone यह रेडमी का एक ऐसा फोन है जिसका मैन कैमरा आपको बैक साइड में 200Mp का मिलेगा. वहीं अगर बात इसके इंटरनल स्टोरेज की करें तो इसका इंटरनल मेमोरी इसकी 12GB तक RAM और 256GB तक मौजूद मिलेगी. डिस्पले स्क्रीन इसकी आपको 6.67 इंच की देने वाली है. वहीं इसके प्रोसेसर की जानकारी दें तो इस हैंडसेट में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. बैटरी इसकी सॉलिड वाली 5100mAh की बैटरी के तौर पर मिलेगी. कीमत इसकी आपको 24,998 रुपये से शुरू मिलेगी, वहीं ऑनलाइन लेने पर आपको इसपर आपको 3000 रुपये तक को छूट मिलेगी.

Samsung Galaxy M35 5G Smartphone

अगला फोन इस बजट में Samsung Galaxy M35 5G Smartphone है. यह फोन आपको इंटरनल मेमोरी के तौर पर 8GB तक RAM के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध मिलेगा. स्क्रीन आपको इसकी 6.6 इंच की मिलेगी जो फुल एचडी में मिलेगी. वहीं इसका प्रोसेसर आपको Exynos 1380 प्रोसेसर के साथ आएगा. कैमरा इसका 50MP का मेन कैमरा के तौर पर बैक साइड में दिया है और इसका फ्रंट कैमरा आपको 13MP का सेल्फी कैमरा दिया जाने वाला है. जबकि इसकी बैटरी 6000mAh की बैटरी के तौर पर दी जा रही है. जबकि इसकी कीमत 19,999 रुपये से शुरू है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top