Skoda Slavia
Skoda Slavia एक 5 सीटर सेडान है जो अपने शानदार लुक और आकर्षक फीचर्स के चलते लोगों के लिए पसंदीदा विकल्प बनी हुई है, जो आपको 13.29 लाख रुपए से लेकर 23. 20 लाख तक की कीमत में मिल जाएगी। इसमें सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है इसे एनसीएपी में फाइव स्टार की रेटिंग मिली हुई है यह आपको मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों में मिल जाएगी ।
Skoda Slavia को काफी सारी विशेषताओं के साथ पेश किया गया है जिसमें काफी दमदार इंजन दिया गया है ,इसके साथ ही इसके व्हील भी काफी आकर्षक दिए गए हैं जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं वही यह कार बाहर से देखने में भी यह काफी आकर्षक दिखती हैं। शानदार फीचर और दमदार इंजन के साथ स्कोडा स्लाविया को अगर आप लेने का मन बना रहे हैं तो आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से
Skoda Slavia कीमत
Skoda Slavia की बेस मॉडल की कीमत 13.29 लाख रुपए है वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 23.20 लाख रुपए है। जिसे आप इसके शोरूम में जाकर कैश पेमेंट करके या emi पर भी ले सकते हैं .
इंजन
Skoda Slavia के बेस मॉडल में 999 सीसी का इंजन दिया गया है जो 114 bhp की पावर जेनरेट करता है वही यह 20.32 kmpl का माइलेज देती है और अगर इसके टॉप मॉडल की बात करें तो इसमें 1498 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 19.36 kmpl का माइलेज देती है और यह 148 bhp का पावर जेनरेट करती है .
फीचर्स
इसकी लंबाई 4541 मिमी और चौड़ाई 1752 मिमी है वही इसमें 2651 मिमी का व्हील बेस दिया जा रहा है यह 13 वेरिएंट में उपलब्ध है इसके साथ यह 179 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस देती है . इसमें इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग टाइप दिया गया है वहीं इसके में ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो फ्रंट में डिस्क ब्रेक तथा रियल में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं इसके फ्रंट के एलॉय व्हील का साइज 16 इंच का रियल के एलॉय व्हील का साइज 16 इंच का है .
अगर इसके इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें एडजेस्टेबल हेडलैंप्स ,रेन सेंसिंग वाइपर ,रियर विंडो डिफोर्जर ,एलॉय व्हील ,आउटसाइड रियर व्यू ,मिरर टर्न इंडिकेटर दिए जा रहे हैं. इसके साथ-साथ इसके फ्रंट में फोग लाइट्स भी दिए गए हैं इसके अलावा इसमें एलइडी डीआरएल , एलईडी हेड लैंप, एलइडी टेल लाइट सहित कई सारे ऑप्शन दिए गए हैं .
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा की दृष्टि से भी यह आपके लिए काफी उपयुक्त रहने वाली है क्योंकि इसमें एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम ,सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक ,एंटी थेफ्ट अलार्म, नंबर ऑफ एयर बैग 6, पैसेंजर और बैक साइड एयरबैग दिए गए हैं.
इसके अलावा इसमें डे और नाइट रियर व्यू मिरर दिया जा रहा है और इसमें सीट बेल्ट, ट्रेक्शन कंट्रोल ,ड्रायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा इसमें एंटी थेफ्ट डिवाइस, स्पीड अलर्ट ,स्पीड सेंसिंग ,ऑटो डोर लॉक ,हिल एसिस्ट जैसे ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं सुरक्षा की दृष्टि से इसे ग्लोबल NCAP में फाइव स्टार की रेटिंग प्राप्त है .