Hyundai Verna खूबसूरत डिज़ाइन और आकर्षक फीचर्स के साथ ,जानिये कीमत के बारे में

Untitled design 2024 11 15T155841.944

Hyundai Verna

Hyundai Verna हुंडई की एक 5 सीटर सिडैन कार है जो काफी दमदार इंजन के साथ पेश हुआ है यह आपको 14 वेरिएंट्स में मिलने वाला है वही इसको एनकैप में 5 की रेटिंग मिली हुई है. यह आपको 10 कलर ऑप्शन में अवेलेबल रहेगी वहीं यह कारआपको काफी अच्छा माइलेज भी देने वाली है ,काफी सारी सुविधाओं से लैस यह कार आपको दो इंजन विकल्प के साथ मिल जाएगी। अगर आप भी इस कार को अपना बनाना चाहते हैं तो आईए जानते हैं इसके बारे में

Hyundai Verna इंजन

Untitled design 2024 11 15T160112.689

Hyundai Verna में 1982 सीसी से 1497 सीसी का इंजन दिया जा रहा है जो 113.018-157.57 bhp की पावर जेनरेट करता है इसके साथ ही यह 143.8 nm-253 nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम  है,इसमें काफी दमदार इंजन दिया जा रहा है जो काफी अच्छा माइलेज भी देता है ,इसके अलावा इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स भी दिए जा रहे है .

फीचर्स

Hyundai Verna

Hyundai Verna में काफी सारे अच्छे फीचर्स दिए गए है, इसमें ड्यूल 10.25 इंच इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप दिया गया है ,इसके साथ ही इसमें 8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, एक स्विच केवल कंट्रोल इन्फोटेनमेंट फ्रंट वेंटीलेटर जैसे कई सारे फीचर्स दिए जा रहे है।

अगर इसमें सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो यह आपको काफी सारे सुरक्षा मानकों के साथ मिलने वाली है जिसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं और सभी यात्रियों के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट दिए गए हैं, इसके अलावा इसमें एबीएस और ईबीडी सुरक्षा सिस्टम दिए गए हैं ,सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम, फ्रंट पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम ,ऑल डिस्क ब्रेक सहित कई सारी सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिसे चलाने में आपको सुरक्षा का अनुभव होगा

डिज़ाइन

Untitled design 2024 11 15T160036.181

Hyundai Verna के अगर डिजाइन की बात की जाए तो यह इस पुरानी verna से काफी अलग डिजाइन किया गया है जो देखने में बेहद आकर्षक है और लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है, यह 4.5 मीटर लंबी है और इसमें 2670 मिमी का व्हील बेस दिया गया है .

माइलेज

Hyundai Verna माइलेज के मामले में भी काफी जबरदस्त है यह 20 kmpl से 20.6 kmpl तक का माइलेज देती है verna पैट्रोल मैन्युअल में ARAI माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर है वहीं पर Verna पैट्रोल ऑटोमेटिक में ARAI माइलेज भी 20.6 kmpl है .

कीमत

Hyundai Verna के अगर कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती मॉडल की ऑन रोड कीमत 12.16 लाख रुपए है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 20.8 लाख रुपए है .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top