Skoda Festive Season Discount: जैसा की हम सभी लोग जानते है, की त्योहारों सीजन अब बस शुरू ही होने वाला है. जहां पर लोग अब अपने घर पर बहुत कुछ नया खरीदते है. ऐसे में एक बड़ी खुशखबरी Skoda स्कोडा कार लवर्स के लिए भी सामने आ रही है. दरअसल, कपंनी अपनी दो गाड़ियों की कीमतों को सस्ता कर रही है. इसके साथ ही कपंनी ने इन गाड़ियों पर अब डिस्काउंट का ऐलान किया है. तो अगर आपको भी इस कंपनी की गाड़ियां काफी ज्यादा पसंद आती है, तो आप इसके सस्तें दामों पर एक बार नजर जरूर डाल लीजिए. ये रही डीटेल्स
Skoda Slavia पर क्या है त्योहारों का डिस्काउंट
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने हाल ही तौर पर अपनी इस गाड़ी के एक न्यू वेरिएंट को लाॅन्च किया था. जहां पर कंपनी के दोेनो फेमस वेरिएंट के दामों में बदलाव के साथ इन्हें सस्ता किया गया है. बताया जा रहा है, स्कोडा कंपनी का हाल ही में आया वेरिएंट अब 10 लाख 89 हजार की कीमत में मार्केट में बेचा जाएगा. वहीं इसके बेस वेरिएंट की कीमतें भी 50,000 रूपये सस्तें दामों में बेची जा रही है. इन कीमतों को केवल थोड़े ही समय के लिए सस्ता किया जा रहा है. इसके साथ ही स्कोडा के कुशाक माॅडल के बेस वेरिएंट में भी 70,000 रूपये की गिरावट के साथ डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है.
आपको इन दोनो ही गाड़ियों में बेहतरीन कलर्स के विकल्प देखनें को मिल जाएंगे. इसके साथ ही, आपको पास इन दोनो वेरिएंट में डुअल टोन विकल्प भी देखनें को मिलते है.
स्कोडा के Slavia और Kushaq का इंजन
सबसे पहले तो ये बात जान लीजिए की, ये भारत में ही बनने वाली कुछ बेहतरीन कारों में से एक है. जो की सुरक्षा के मामलों में सबसे बेस्ट है. इसके साथ ही स्कोडा के इन दोनों स्लाविया और कुशाक वेरिएंट में आपको 1.0 लीटर का और 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिल रहा है.