बेहतरीन मॉडल के साथ स्मार्ट फीचर में उपलब्ध Simple Energy One इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत

Simple Energy EV

Simple Energy One

बेहतरीन स्कूटर अगर आप लेने का विचार कर रहे है, तो अब पेश हो चुका है इंडियन ऑटो सेक्टर के अंदर एक नया स्कूटर. यह स्कूटर कोई और नहीं बल्कि Simple Energy One Electric Scooter है. यह स्कूटर लंबी रेंज के साथ आपको खूबसूरती वाले डिजाइन के साथ मिल रहा है. बता दें इस Simple Energy One Electric Scooter में आपको खास फीचर और स्पेसिफिकेशन भर भर के मिलने वाले है. सभी डिजिटल फीचर इसके अंदर मौजूद है.

वहीं इसके अंदर बैटरी की जानकारी दें तो इसकी बैटरी एकदम तागड़ी वाली धांसू मिलेगी जिसको आप एक बात में कम समय के फुल चार्ज करने के बाद लंबा चला सकते है यानि इस से लंबी दूरी तय कर सकते है. अगर आप इस स्कूटर की कीमत और बाकी की डिटेल्स लेना चाहते है तो जानिए इस आर्टिकल में पूरी जानकारी इस Simple Energy One Electric Scooter की.

Digital Feature Details

सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक मिलने वाले है. वहीं इसमें आपको माइंड ब्लोइंग कॉलर ऑप्शन भी कई मिल रहे है. बता दें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको डिजिटल फीचर के तौर पर काफी स्मार्ट अट्रैक्टिव स्पोर्टी लुक वाले सभी फीचर दिए है.इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल स्टाइलिश LED हैडलाइट, फॉग लाइट, स्टाइलिश LED टेललाइट, फोकस लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, इमरजेंसी ब्रेक, कंफर्टेबल सीट आदि जैसे सभी फंक्शन दिए है.

दमदार बैटरी की जानकारी

स्टाइलिश लुक वाले इस धांसू स्पोर्टी लुक वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको तगड़ी बैटरी दमदार वाली मिलेगी. बता दें इस Simple One के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको तगड़ी वाली 5.0 kWh की बैटरी मौजूद मिलेगी 8.5 kW की पावर और 72nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहेगी. यह एक ऐसी पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी है जो आपको फुल चार्ज होने के बाद 212km तक की रेंज देगी.

कीमत की जानकारी

कीमत की जानकारी दें तो बता दें इसकी कीमत आपको ऑटोमोबाइल मार्केट में पढ़ने वाली है एक्स शोरूम ₹1.67 लाख से शुरू. यह कीमत ऑन रोड होने के बाद और अधिक हो जाती है. अगर आप इसको फाइनेंस पर लेते है तो आपको यह वाली सुविधा भी आराम से दी जा रही है. इसके लिए आपको बैंक से लोन करवाना है. लोन ओके होने के बाद आपको कुछ प्रतिशत ब्याज दर चुकाना होगा बैंक की. जिसके बाद आपको डाउन पेमेंट करनी है. इसके बाद आपको ईएमआई देनी है किस्त के तौर पर.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top