Second Hand Bike
दोस्तों अगर आप भी बहुत दिनों से सेकंड हैंड मॉडल वाली बाइक लेना चाहते है, तो आप एकदम सही खबर पर आएं है. आपको बता दें आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है बजाज की एक ऐसी शानदार मायलेज देने वाली बाइक को बहुत ही कम बजट के साथ आप अपने घर ले जा सकते है. यह बाइक बजाज की Bajaj CT 100 Bike है.
इसके अंदर आपको काफी जबरदस्त फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलते है. साथ ही बजाज की Bajaj CT 100 के इंजन परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका इंजन भी एकदम बेस्ट परफॉर्मेंस देता है. अगर आप इसका न्यू मॉडल शो रूम से लेने जाते है तो आपको इसकी कीमत शुरू मिलेगी 75 हजार रुपए से शुरू. यह कीमत इसकी एक्स शोरूम कीमत है जो टैक्स लगने के बाद आपको और अधिक पड़ती है. लेकिन अब आप इसके कम चले हुए सेकंड हैंड मॉडल को सस्ते में खरीद सकते है वो भी अच्छी कंडीशन में. अगर आप इसका बजट के साथ सेकंड हैंड मॉडल लेना चाहते है तो जानिए नीचे इस आर्टिकल में.
Bajaj CT 100 Engine
Engine की अगर बात करें तो इसका इंजन एकदम बेस्ट परफॉर्मेंस देता है. इसमें आपको 102 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है. जो 7.9Ps का अधिकतम पावर और 8.34Nm का पीक टॉर्क बनाने में सक्षम रहता है. वहीं इसके अलावा अगर इसके माईलेज की बात करें तो यह बाइक में लगभग आपको 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माईलेज प्रदान होगा.
Bajaj CT 100 Used Model
अगर आप भी अच्छी कंडीशन और कम चली हुई बजाज की बजाज सीटी 100 (Bajaj CT 100) बाइक के सेकंड हैंड मॉडल की लेने वाले है तो पहले आपको आपको मिलेगा 2017 मॉडल. इसको लिस्ट किया है बिक्री के लिए Olx वेबसाइट पर. इसकी कंडीशन एकदम नई जैसी है जो अब तक 36,000 किलोमीटर तक चली हुई है. अगर आप इस बाइक को लेना चाहते है तो आप इसको केवल 25,000 रुपये की कीमत के साथ घर ला सकते है.
इसके अलावा एक और मॉडल बजाज की बजाज सीटी 100 बाइक का ऑनलाइन वेबसाइट OLX पर ही लिस्ट किया गया है. यह मॉडल आपको 2019 मॉडल लिस्ट मिलेगा जो अब तक 39,000 किलोमीटर तक चला हुआ है. कीमत की अगर बात करें तो इसकी कीमत आपको इसी ऑनलाइन वेबसाइट यानि OLX पर केवल 30,000 रुपए पढ़ने वाली है. दोनों मॉडल एकदम न्यू जैसी बाइक में है तो अगर आप खरीदना चाहते है तो देरी बिल्कुल न करें.