RPF Recruitment Application last Date On 14th May
अगर आप भी हाल ही में एक Sarkari Naukri की तलाश में है, तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, आपको बतादें, कि रेलवे की तरफ से सुरक्षा बल में कई भर्तियां निकाली गई है. जहां पर आप अप्लाई कर सकते है. बतादें, कि ये भर्तियां सब इंस्पेक्टर और काॅन्सटेबल की पोस्ट के लिए निकाली गई है. जहां पर आप अप्लाई कर आवदेन भर सकते है. सबसे जरूरी खबर ये है, कि इस आवेदन को भरने के लि आखिरी डेट कल तक की है. ऐसे में आपको आज ही इस फाॅर्म को भर सकते है. आइए जानते है कि इस फाॅर्म को भरने के लिए आपको क्या योग्यता चाहिए होगी
क्या चाहिए होगी योग्यता और पात्रता
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इन आवेदन को भरने के लिए Online ऑनलाइन माध्यम से भी इसे फिल कर सकते है. वहीं आपको बतादें, कि अधकारिक वेबसाइट पर जाकर के आप इसके बारें में जानकारी भी निकाल सकते है. इस लिंक पर जाकर के सभी जानकरी निकाल सकते है. अगर बात करें योग्यता के बारें में तो आपको बतादें, कि Sub Inspector और Constable की इन पोस्ट के लिए अगर आप अप्लाई करना चाहते है, तो इसके लिए जरूरी है कि मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है. बतादें, कि ये योग्यता सब इंस्पेक्टर की पोस्ट के लिए बताई गई है. इसके अलावा अगर आप काॅन्स्टेबल की पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते है, तो मैट्रिक पास होने की योग्यता रखी गई है. वहीं आयु को लेकर के बात करें तो आपकेा बतादें , कि इन दोनों ही पोस्ट के लिए आपकी उम्र 20 वर्ष से कम की नही होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र इन पदों के लिए 28 वर्ष तक की तय की गई है. वहीं आयु की गणना इन आवेदनों में 1 जुलाई 2024 के हिसाब से की जाने वाली है. आप बाकी की डीटेल्स इस वेबसाइट पर जाकर के भी चेक कर सकते है.