Sapna Choudhary : अपने ठुमको से पूरी महफिल को झूमा देने वाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी इन दोनों आज ऐसा मुकाम हासिल कर चुकी हैं जो शायद किसी के लिए भी आसान नहीं होता है. हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के चर्चें आज देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में प्रसिद्ध है.
सपना एक ऐसी डांसर है जिनकी महफिल में लाखों की संख्या में भीड़ मौजूद होती है और वह सपना के डांस को देखने आता है. हर कोई सपना के डांस का इतना बड़ा दीवाना है कि सपना के डांस को देखने के लिए वह बड़ी दूर-दूर से आते हैं.
फिलहाल सपना का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एकदम मस्त तकड़ता और भड़कता ठुमका लगता हुआ डांस कर रही है. इस वीडियो में सपना ऐसा मस्त डांस कर रही है कि लोग उनके डांस की अदा अपने कैमरे में कैद करते दिख रहे है.
वायरल वीडियो में सपना चौधरी ने अपने बाल खोल के इस तरह के नशीली अदाओं वाले डांस स्टेप किया है कि उनकी नशीली अदा देख सब उनके डांस के चर्चे करते नहीं थक रहे हैं. वैसे तो सपना का हर एक डांस एकदम मस्त और बिंदास वाला होता है. लेकिन इस डांस वीडियो में सपना इतनी ब्यूटीफुल लग रही है कि लोग उनको ताकते ही जा रहे है