Sapna Choudhary : सपना चौधरी आज किसी तारीफ या फिर किसी इंट्रो की मोहताज नहीं रही है. सपना ने आज वो मुकाम हासिल कर लिया है जो उन्होंने कभी सोचा भी न था. आज हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी दुनियाभर में प्रसिद्ध है. उनके डांस के जलवे हर कही फेमस है.
सपना आज किसी सुपर स्टार से कम नहीं रही है. ये मुकाम उन्हें आसानी से नहीं बल्कि कड़ी मेहनत कर के मिला है. आज वो एक ऐसी सितारा बनकर चमक रही है कि लोग उनकी एक झलक को देखने बेकरार रहते है.
सपना चौधरी को आपने बिग बॉस 11 में भी कंटेस्टेंट के रूप में देखा होगा. वहां उन्होंने खूब दर्शकों का दिल जीता. बिग बॉस से बाहर आने के बाद सपना को और भी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली और सपना देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जानी और पहचानी जाने लगी.
सपना आज एक ऐसी स्टार बन गई है कि उनके हर एक वीडियो पर लाखों में व्यू होते है. यहां तक की उनकी हर एक वीडियो को कई हजार लाइक और कई सारे कमेंट में प्यार मिलता है. सपना का हर एक डांस वीडियो यूट्यूब चैनल पर छाया हुआ रहता है. हर एक वीडियो में सपना एक अलग ही अंदाज में दिखती है.