नई दिल्ली : फर्राटेदार एक्शन कर के स्टेज पर ऐसे ठुमके सपना चौधरी ने लगाएं की उनकी कमर को देख सब दंग की रह गए. यह बात तो आप सभी जानते है कि डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का डांस में कोई तोड़ नहीं है. जब भी सपना चौधरी स्टेज पर चढ़ जाती है तो एनर्जीटिक और पावरफुल परफॉर्मेंस देकर ही वापस आती है. सपना के डांस में वह जोश और वह जलवे मौजूद होते हैं जो भीड़ को भी जोश चढ़ाने का काम करते हैं.
अबकी बार सपना चौधरी का सोशल मीडिया पर एक ऐसा सुपर डुपर हिट डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह नीले सूट में धमाकेदार डांस करती दिख रही है. डांस करते-करते सपना चौधरी ने ऐसे अपनी कमर को हिलाया है कि उनकी कमर को देख ताऊ भी जमकर सपना को नोट देते दिख रहे हैं.
वीडियो में सपना चौधरी हरियाणवी गाने बदली बदली लागे पर नाचती हुई दिख रही हैं. नीले सूट में उन्होंने पूरे स्टेज पर ऐसी मस्तियां बिखेर दी है कि भीड़ भी मस्ती में आ गई है. वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि लोग उन पर नोटों की बारिश जमकर कर रहे हैं. सपना डांस करते करते नोटों का बंडल हाथ में लेती दिख रही है.