Sapna Choudhary : बेहतरीन एक्सप्रेशन के साथ देसी सेक्सी ठुमके सपना चौधरी के काफी मशहूर है. सपना चौधरी एक ऐसी हरियाणा की मशहूर डांसर है जिनके चर्चे हर कही होते है. हर कोई सपना के डांस को ऐसे पसंद करता है, कि लोग उनके डांस को बार बार देखना पसंद करते है.
इस बार इंटरनेट पर सपना चौधरी ने नारंगी सूट में ऐसे गजब के ठुमके लगाए है कि भीड़ बस सपना की अदाओं को देखती रह गई. यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं है कि सपना चौधरी ने ही हरियाणवी डांस को पहचान दिलवाई है. फिलहाल इस खबर खबर में जिस डांस वीडियो की बात हम कर रहे है उसपर अब तक 7M व्यूज आ चुके है.
ये वीडियो लगातार बार बार देखा जा रहा है और लोग इसपर सपना के लिए जमकर प्यार भरे कमेंट भी करते दिख रहे है. हर कोई सपना चौधरी की अदाओं पर फिदा होता दिख रहा है. एक बार जो सपना का डांस और लटके झटके देख लेता है वो बार बार सपना के शो को देखना पसंद करता है.