Dance Video : सपना चौधरी एक ऐसी डांसर है जो अपने डांस के जलवे बिखेरने में कभी नहीं चूकती. हर कोई सपना के डांस k दीवाना है. यहां तक की सपना चौधरी के इतने बड़े बड़े फैन मौजूद है जो सपना के लिए सब कुछ करने को तैयार हो जाते है.
फिलहाल अभी के समय में सपना का एक वीडियो वायरल होता दिख रहा है. जिसमें वो डांस करते करते अपनी क्यूट स्माइल से सभी के दिलों पर जादू करती दिख रही है. वीडियो में सपना चौधरी ऐसे बिंदास हॉट एक्सप्रेशन देकर डांस कर रही है कि लोग उनकी जमकर तारीफ करते दिख रहें है.
पूरे स्टेज पर घूम घूमकर सपना ऐसा मस्त और जबरदस्त गजब का डांस कर रही है कि लोग खूब तालियां और सीटियां बजाते हुए नजर आ रहे है. सपना के पूरे डांस परफॉर्मेंस को मौजूदा भीड़ काफी लुत्फ उठाती हुई नजर आ रही है. अगर आपने सपना के इस डांस को नहीं देखा तो समझ लें आपने सपना का गजब का डांस नहीं देखा. सपना के इस डांस शो में ऐसे ऐसे ठुमके मारे है सपना ने की उनके लटके झटको को देख सभी सपना से निगाहें नहीं हटा रहे है. आप भी यह जबरदस्त डांस एक बार जरूर देखें.