Sapna Choudhary: हरियाणवी डांसर में अगर टॉप की लिस्ट में कोई डांसर आती हैं तो सबसे ऊपर सपना चौधरी का नाम ही आता है. हालांकि मौजूदा समय में कई सारी ऐसी हरियाणवी डांसर मौजूद है जो डांस के मामले में सपना से भी आगे निकलती हुई दिख रही है. लेकिन जो बात सपना में थी वह और किसी में नहीं ऐसा उनके फैंस का कहना है.
सपना चौधरी के अगर आप पुराने गांव के पंडाल वाले डांस शो देखेंगे, तो उसके अंदर आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि सपना के चाहने वाले कितनी भीड़ में मौजूद है. हालांकि अब सपना चौधरी गांव में स्टेज शो नहीं करती बल्कि बड़े-बड़े इवेंट में शो करने लगी हैं.
सपना आज एक बहुत बड़ी सितारा बन चुके हैं. लेकिन आज भी उनकी पापुलैरिटी इतनी है कि उनके गांव वाले पंडल के डांस वीडियो आए दिन इंटरनेट पर धूम मचाकर वायरल होते रहते है. अबकी बार फिर से सपना चौधरी का यूट्यूब पर चला हुआ 3.5 मिलियन व्यू वाला वीडियो वायरल हुआ है.
वीडियो में सपना चौधरी गुलाबी रंग के सूट को पहनकर पूरे स्टेज पर धमाकेदार ठुमके लगाते हुए दिख रही हैं. उनके ठुमके और डांस ने लोगों को इस कदर मदहोश कर दिया कि लोग भी खूब तालियां बजाकर सीटिया बज रहे हैं.





