Sapna choudhary: शानदार ठुमके और बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस के साथ अगर कोई हरियाणवी डांसर जानी और पहचानी जाती है तो एक ही नाम सबसे ऊपर आता है वह है सपना चौधरी. सपना चौधरी अपने डांस के स्टाइल से सभी को मदहोश कर देती है. अबकी बार उनका हरियाणवी गाने छोरी बिंदास गाने पर डांस वीडियो वायरल हुआ है, पहले आप इस वीडियो को देखें.
वीडियो में इतने बिंदास तरीके से सपना चौधरी ने अपने ठुमके दिखाएं हैं कि आसपास मौजूद भीड़ भी नाच रही है. भीड़ इस कदर मौजूद है की भीड़ की संख्या भी गिन पाना मुश्किल है.
यह वीडियो Sonotek Masti नाम के चैनल पर डाला है, जिस पर अब तक 7 लाख से ज्यादा व्यू आ चुके है. लोग भर भर के कमेंट भी सपना के इस डांस को लेकर कर रहे हैं उनके इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं. अगर आपने अभी तक सपना का यह वाला अंदाज नहीं देखा तो अभी के अभी जाकर चैनल पर जरूर देखें. साथ ही अपनी प्रतिक्रिया भी सपना के डांस पर जरूर दें. इसके अलावा भी कई डांस है जो सपना के वायरल होते है इंटरनेट पर.