Sapna Choudhary: टॉप की लिस्ट में सबसे ऊपर हरियाणवी डांसर में अगर किसी का नाम आता है तो वह कोई और नहीं बल्कि हरियाणवी डांसर सपना चौधरी है. गांव के छोटे-छोटे स्टेज से डांस करके सपना चौधरी आज एक बड़ी सितारा बन चुकी है.
बड़ी सितारा बनने के पीछे उन्होंने कड़ी मेहनत की. अगर आप उनके पुराने वीडियो देखेंगे तो उनके वीडियो में आपको कई सारे लोगों की भीड़ मौजूद मिलेगी. हर एक व्यक्ति उनके डांस शो में आया हुआ उनके डांस को खूब इंजॉय करता हुआ दिखता है.
फिलहाल अब सपना चौधरी का कोई पंडाल वाला डांस वीडियो नहीं, बल्कि एक बड़े इवेंट वाला डांस वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में फूल पंजाबन बनकर सपना चौधरी ऐसे जोरदार ठुमके मार रही हैं कि लोग भी उनके डांस को खूब पसंद कर रहे हैं.
क्यूट किलर एक्सप्रेशन देकर फुल एनर्जी के साथ जोरदार ठुमके लगाते हुए सपना चौधरी दिख जायेंगी. इस वीडियो को एक यूट्यूब चैनल पर डाला गया है जो की देसी गीत नाम का चैनल है. इस वीडियो में जिस किसी ने भी सपना का अंदाज देखा वो सपना की जमकर तारीफ ही करने लग गया. इवेंट में सभी लोग सपना चौधरी के डांस का खूब पसंद करते हुए एंजॉय करते हुए दिख रहे है. हर एक लोग सपना के इस डांस को कैमरे में भी रिकॉर्ड कर रहे है.